गरियाबंद

संयुक्त शिक्षा संघ के पुन: जिला सचिव बने नरेश
31-Aug-2021 7:29 PM
संयुक्त शिक्षा संघ के पुन: जिला सचिव बने नरेश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 31 अगस्त। 
छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ जिला गरियाबंद की जिला स्तरीय बैठक गरियाबंद साईं मन्दिर परिसर में  सम्पन्न हुई। जिसमें फिंगेश्वर, छुरा, गरियाबंद तथा मैनपुर ब्लॉक के शिक्षक उपस्थित हुए। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष संजय महाडिक ने की। बैठक में प्रांताध्यक्ष केदार जैन अस्वस्थता के कारण नहीं आ सके उनके प्रतिनिधि के रूप में प्रांतीय प्रतिनिधि विजय राव थे तथा उनके साथ प्रांतीय प्रवक्ता गरियाबंद जिला से सुभाष शर्मा तथा रायपुर जिले से आईटी सेल प्रमुख अमित दुबे तथा जिला रायपुर के कार्यकारी अध्यक्ष प्रदीप साहू तथा अन्य साथी गण लोकेश्वर साहू तथा दीपक ठाकुर  थे।

 बैठक में सभी ने प्रमुखता से शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं के निराकरण के लिए  प्रांतीय इकाई के साथ मिलकर एकजुटता के साथ खड़े रहने तथा लडऩे की बात दोहराई। सभी ने संघ को मजबूत कर सबसे बड़ी समस्या सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति को दूर करने के लिए काम करने की बात कही। साथ में क्रमोन्नति पदोन्नति के लिए आवाज उठाने की बात कही ।वहीं बुढ़ापे की लाठी पुरानी पेंशन की वापसी कराने का दृढ़संकल्प लिया। 

बैठक में सभी उपस्थित सदस्यों सहित सभी प्रतिनिधियों ने अपने अपने विचार रखे। सभी ने एकमत होकर कहा कि हमारे सहायक शिक्षक साथियों की सबसे बड़ी समस्या वेतन विसंगति को दूर करके ही रहेंगे। सभी ने ये भी कहा कि केदार जैन के नेतृत्व में ही यह समस्या भी दूर होगी। 

इस बैठक में जिला इकाई का विस्तार करते हुए कुबेर मेश्राम को जिला कार्यकारी अध्यक्ष एवं महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष संगीता पाटिल व  सर्वसहमति से नरेश साहू को जिला सचिव नियुक्त किया गया।  

नरेश साहू को जिला सचिव नियुक्त होने पर बधाई देने वाले फिंगेश्वर ब्लॉक शिक्षा अधिकारी चंद्रशेखर मिश्रा, रामनारायण मिश्रा उपप्रांताध्यक्ष शिक्षक संघ,यशवंत साहू संयोजक कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन, ब्लॉक अध्यक्ष नेतराम साहू, सचिव रेखू राम साहू, नेमु साहू, अशोक साहू, बलराम साहू, दीनदयाल साहू,चुम्मन सिन्हा, जित्तू खुटे, होरी ढिढि, संतोष ठाकुर, लक्ष्मीन साहू, संध्या अवसरिया, जिला मीडिया प्रभारी अरुण प्रजापति प्रांतीय प्रवक्ता सुभाष शर्मा डोमन सोनकर गरियाबंद से ज्ञानेंद्र शर्मा  छुरा से हेमन्त विश्वकर्मा ब्लॉक सचिव कोमल सिंह धु्रव, रमेश यदु, सियाराम साहू, कोषाध्यक्ष कन्हैया लाल मंडल, दिलीप निषाद, दीपेश कुमार देवांगन, आदि ने दिये।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news