गरियाबंद

बारिश नहीं होने से किसान त्रस्त, सरकार कुर्सी दौड़ में मस्त-साहू
31-Aug-2021 7:29 PM
बारिश नहीं होने से किसान त्रस्त, सरकार कुर्सी दौड़ में मस्त-साहू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 31 अगस्त। 
भाजपा गरियाबंद जिला के पूर्व अध्यक्ष डॉ. रामकुमार साहू ने कांग्रेस सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि बारिश नहीं होने के कारण प्रदेश में किसान परेशान है। वहीं कांग्रेस सरकार कुर्सी के लिए मस्त है और बार-बार दिल्ली का दौरा कर रही है। श्री साहू ने जारी विज्ञप्ति में कहा कि छत्तीसगढ़ की अधिकांश आबादी कृषि पर निर्भर है। चाहे कृषि करने हो, कृषि मजदूरी करने हो या फिर कृषि पर आधारित छोटे उद्योग व्यवसाय हो। पर मौसम के बेरुखी और सरकार लापरवाही के कारण किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें पडऩे लगा है। विगत दो वर्षों से कोरोना माहामारी के कारण लोगों को कही भी रोजगार नही मिल पा रहा है। 

एक मात्र खेती किसानी पर पूरे प्रदेश के ग्रामीण जनता जैसे तैसे मजदूरी करके जीवन चला रहे हैं। बारिश नहीं होने के कारण वो भी नसीब नहीं हो रहा है असिंचित क्षेत्र के अधिकांश फसल मरने की स्थिति में है। किसान लागत लगा चुके हैं निंदाई चलाई करके खाद, किट नाशक डाल चुके हैं। ऐसे स्थिति में गांव के किसान मजदूर अपने भविष्य को लेकर चिंतित होने लगे हैं की एक सप्ताह और बारिश नहीं हुआ, तो आने वाले समय में परिवार का भरण पोषण कैसे होगा? यह बहुत बड़ी गंभीर विषय है। इन सारी परिस्थिति को देखते हुए भी प्रदेश की कांग्रेस सरकार किसानों को समय पर पर्याप्त पानी बिजली मूहैया कराना छोड़ कुर्सी दौड़ में मस्त हैं। कुर्सी कैसे बचेगी, इस चिंता में प्रदेश के अन्न दाताओं की चिंता करना भूल गए हैं और अपने अपने लोगों को लेकर आए दिन दिल्ली दरबार में हाजिरी लगवा रहे हैं। रामकुमार साहू ने कहा कि बेरोजगार युवा साथी ढाई वर्ष से बेरोजगारी भत्ता के आस में बैठे हैं उनका कोई सुनने वाला नहीं है। प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम पर है। छोटे छोटे काम के लिए ग्रामीण जनता को कार्यालय का चक्कर काटना पड़ रहा है। बिना लेन देन कोई सुनने तैयार नहीं है। गावों के गलियों में बेरोक टोक शराब बिक रहा है। गांव के युवा नशे में बर्बाद हो रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news