दन्तेवाड़ा

इंद्रावती पार के गांवों में लगाएं शिविर- कलेक्टर
31-Aug-2021 10:20 PM
इंद्रावती पार के गांवों में लगाएं शिविर- कलेक्टर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

 दंतेवाड़ा, 31 अगस्त। कलेक्टर दीपक सोनी की अध्यक्षता में साप्ताहिक समय सीमा की बैठक मंगलवार को हुई। बैठक में कलेक्टर ने वेतन भुगतान के संबंधी जानकारी लेते हुए समय पर भुगतान करने के निर्देश दिए। च्वॉइस सेंटर में आ रही शिकायतों को निराकरण करने के निर्देश दिए। संपर्क से प्राप्त हुए आवेदन के संबंध में जानकारी लेते हुए पिछले साल से लंबित प्रकरणों को शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिये।

नगरीय क्षेत्र के सीएमओ को नगरीय क्षेत्र के वन अधिकार पत्र नियमानुसार वितरण कर जानकारी देने के निर्देश दिए। नेट कनेक्टिविटी से हो रही अव्यवस्थाओं को जल्द ही दुरूस्त करने की बात कही।

फसल बीमा योजना, राजीव गांधी किसान न्याय योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना का जिले में क्रियान्वयन की सम्बन्धित विभागों से जानकारी ली। किसान क्रेडिट कार्ड के लिए शिविर लगाकर लोगों को योजना की विशेषताएं बताते हुए लाभान्वित करने को कहा। वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत हितग्राहियों की सूची उपलब्ध कराकर लाभ देते हुए नरेगा अंतर्गत रोजगार देने के निर्देश दिए।

विकासखण्ड गीदम के अंतर्गत नदी पार के चार ग्राम पंचायत पाहुरनार, चेरपाल, कौरगांव और तुमरीगुंडा में कैम्प लगाकर श्रम कार्ड, पेंशन मतदाता परिचय पत्र, आधार कार्ड, नरेगा जॉब कार्ड, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड बनवाकर वहां के ग्रामवासियों को मूलभूत सुविधाएं प्रदान करने के निर्देश दिए।

कृषकों को उन्हें राजीव गांधी किसान न्याय योजना, किसान सम्मान निधि योजना, किसान क्रेडिट कार्ड योजनाओं के तहत लाभान्वित करने के निर्देश दिए। जिले के सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों में गर्म भोजन देने के निर्देश दिए। सभी विभागों के लंबित प्रकरणों को जल्द से जल्द निराकरण करने के निर्देश दिए। सभी अधिकारियों, कर्मचारियों को मुख्यालय में रहने के निर्देश दिये।  बैठक में जिला पंचायत सीईओ अश्वनी देवांगन, एडीएम अभिषेक अग्रवाल और एसडीएम अबिनाश मिश्रा प्रमुख रूप से मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news