गरियाबंद

बाबा बालकदास के बताए मार्ग पर चलें-अमितेष
01-Sep-2021 6:32 PM
बाबा बालकदास के बताए मार्ग पर चलें-अमितेष

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 1 सितंबर।
राजिम रोड स्थित चैतरा मोड़ में पूज्य बाबा गुरु घासीदास के द्वितीय पुत्र राजा गुरु बालक दास की जयंती मनाई गई। उक्त कार्यक्रम संत बाबा खूब लाल टंडन संरक्षक एवं संचालक सिलियारी बहारा संतोष पुरी धाम के सानिध्य से संपन्न हई। 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रथम पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री एवं राजिम विधायक अमितेश शुक्ल, अध्यक्षता तहसील क्षेत्र सतनामी समाज अध्यक्ष चतुर मंडल ने की। विशिष्ट अतिथि डॉ आनंद मतावले, जिला पंचायत सभापति मधुबाला रात्रे, नगर पंचायत फिंगेश्वर उपाध्यक्ष रुखमणी मांडले, ग्राम बिजली सरपंच डेमीन पीला चंद मांडले उपस्थित थे। 

इस अवसर पर विधायक शुक्ल ने जयंती की बधाई देते हुए कहा कि बाबा गुरू घासीदास छत्तीसगढ़ के आध्यात्म गुरु है। उनके बताएं रास्ते पर चलकर जीवन को सार्थक बनाया जा सकता है। छत्तीसगढ़ में बाबा बालकदास का इतिहास गौरवशाली इतिहास रहा है। हम सभी को बाबा के बताए मार्ग पर चलना चाहिए और समाज को विकास की मुख्यधारा से जोडऩे का प्रयास करना चाहिए। उन्होंने कहा कि बाबा गुरु घासीदास जी ने अपने संदेश में मानव मानव एक बरोबर की संज्ञा दी है जिससे हम सब मानव समाज भाईचारा प्रेम विश्वास के साथ आपस में रह सके। 

उन्होंने समाज प्रमुखों की मंशा के अनुरूप सामाजिक उत्थान व सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए गुरुद्वारा गुरु बालक दास स्थान चैतरा मोड़ पर सांस्कृतिक भवन निर्माण के लिए दस लाख रुपए देने की घोषणा की। संत बाबा खूब लाल टंडन ने अपने उदबोधन में संत समाज को बाबा जी के उपदेश को मानव जीवन में आत्मसात करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम को मधुबाला रात्रे ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से बैशाखू राम साहू, जिला कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष राकेश तिवारी, एल्डरमेन ओमप्रकाश बंछोर, विधायक प्रतिनिधि करीम खान, पार्षद कमल यदु, आशाराम साहू जनपद सदस्य, सहदेव बंजारे, विष्णु जांगड़े, कमलेश बघेल, नेतराम डेहरिया, नंद कुमार बघेल, गोपाल कुर्रे, अनिल चंद्राकर जिला मीडिया प्रभारी राम गुलाल साहू उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन सुघ्घरमल आड़े एवं आभार प्रदर्शन पीला चंद मांडले ने किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news