गरियाबंद

स्तरहीन राजनीति कर विधायक का नाम घसीटा जा रहा है-खान
01-Sep-2021 7:44 PM
स्तरहीन राजनीति कर विधायक  का नाम घसीटा जा रहा है-खान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबन्द, 1 सितंबर।
कांग्रेस कमेटी ब्लॉक अध्यक्ष व मालगांव उप सरपंच हाफिज खान ने कल प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीते दिनों अतिक्रमण को लेकर उठे विवाद व पुतला दहन पर खुलासा करते हुए बताया कि जनपद चुनाव में मिली हार के कारण राजनीतिक रंजिश लेते हुए विपक्षियों द्वारा विगत दिनों  पुतला दहन का सुनियोजित स्तरहीन काम किया गया है। सीधे-साधे गांव वालों को गुमराह करके  अपनी चुनावी हार की दुश्मनी  निकाल रहे हैं।

विश्राम गृह में प्रेस कांफ्रेस करते हुए बताया कि ग्राम विकास समिति के अध्यक्ष सालिक राम निषाद एवं ग्राम विकास समिति के उपाध्यक्ष सलीमखान और ग्रामवासियों द्वारा मालगांव में आवेदन लगाया कि सार्वजनिक जगहों में अतिक्रमण किया जा रहा है। जैसे बाजार के पास सोसायटी भवन के पास, उन्हे हटाया जाए। उस आवेदन के आधार पर मालगांव पंचायत द्वारा बैठक रखा गया  और ग्राम पंचायत द्वारा 29 अतिक्रमणधारियों को तीन नोटिस जारी किया गया। उक्त नोटिस में  काबिज होने का कागजात मांगा गया एक सप्ताह समय दिया गया था, जिसमें जगमोहन नेताम द्वारा अपनी जगह का कागजात पंचायत में पेश किया गया।

हाफिज खान ने कहा कि बाकी अतिक्रमणधारियों नहीं पेश करने पर दोबारा नोटिस  दिया गया, जिसमें साफ तौर पर लिखा गया कि आप 1 सप्ताह के अंदर जगह खाली कर दें उसके उपरांत तीसरा नोटिस भी जारी किया गया, जिसमें लिखा गया कि अगर आप जगह खाली नहीं करते हैं, तो तहसीलदार के पास आप लोगों की अतिक्रमण की नोटिस को पेश किया जाएगा। 

फिर ये नोटिस पटवारी के जांच रिपोर्ट के 28 दिन बाद अतिक्रमण धारियों की लिस्ट  तहसील कार्यालय में पेश किया गया।
सभी दुकानदार ग्राम पंचायत मालगांव में आये।  बैठक में यह तय हुआ कि निर्मित नए बाजार में आप सभी लोगों का व्यवस्थापित किया गया है। उसके बाद सचिव मालगांव द्वारा फिर नोटिस जारी कर कहा कि 3 दिन के भीतर आप लोग नए बाजार में अपना दुकान व्यवस्थापित कर लें, उसके कुछ दिन अनुविभागीय अधिकारी द्वारा 28 लोगों की अतिक्रमण हटाने के लिए पहुंचे।

 वहां ग्राम विकास समिति के अध्यक्ष सालिक राम निषाद और उपाध्यक्ष सलीम खान विरोध  करने लगे और ग्राम पंचायत मालगांव को बदनाम करने लगे।
प्रेस कांफ्रेंस में आरोप लगाया कि पूर्व में उन्हीं लोगों द्वारा तोडऩे के लिए आवेदन लगाते हैं और बाद में विरोध कर सिर्फ लोगों को गुमराह कर रहे हैं और गांव में राजनीतिक कर गांव में माहौल दूषित  करने का प्रयास करते है।

आगे हाफिज खान ने कहा कि ग्राम की बैठक में सरपंच और पंचों को बुलाकर पुराना सरपंच को क्यो हटाए कहकर धमकी दिया जाता हैं। राजिम विधायक की छवि खराब करने की कोशिश कर रहे हैं। इस मुद्दे से  विधायक का कोई लेना-देना नहीं है। उनके लिए सब एक समान है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news