कांकेर

एनएसयूआई ने की परीक्षा परिणाम में गड़बड़ी की जांच व पुनर्मूल्यांकन की मांग
01-Sep-2021 9:04 PM
एनएसयूआई ने की परीक्षा परिणाम में गड़बड़ी की जांच व पुनर्मूल्यांकन की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कांकेर, 1 सितंबर। शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कांकेर में बीएससी अंतिम वर्ष एवं अन्य कक्षाओं के 25 अगस्त को घोषित परीक्षा परिणाम में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए एनएसयूआई ने विधायक शिशुपाल शोरी को ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में बताया कि रसायन शास्त्र एवं अन्य विषय मे ऑनलाइन पेपर समय पर जमा करने के उपरांत भी इन विषयों के  थ्योरी में महज 2-4-5 एवं 6 अंक दिए गए हैं, जो सरासर जांचकर्ता द्वारा गलत आंकलन किया गया है। इसी प्रकार रसायन शास्त्र के प्रायोगिक परीक्षा में फ़ाइल जमा करने पश्चात भी 4-5-6 अंक दिया गया है।

शिकायत में कहा गया है कि इस महाविद्यालय में छात्रों के साथ ज्यादती हुई है। रसायन शास्त्र में महाविद्यालय के छात्रों के हितों में फैसला लेना होगा । छात्रों ने विधायक से कहा कि उपरोक्त विषयों में उन्हें उचित अंक नहीं दिया गया है, इसलिए उत्तर पुस्तिकाओं का पुन: अवलोकन एवं जांच कर उनके साथ न्याय किया जाये। छात्रों ने बताया कि इस संदर्भ में वे प्राचार्य और कुलसचिव को 27 अगस्त को आवेदन दे चुके हैं। लेकिन अब तक उन्हें कोई जवाब नहीं मिला है।  यदि उनकी मांगें पूरी नहीं की जाती है तो वे  आंदोलन करने पर बाध्य होंगे।

ज्ञापन देने वालो में प्रमुख रूप से जिला उपाध्यक्ष एनएसयूआई सुमित राय ,शहर अध्यक्ष अमन गायकवाड,़ हेमा साहू, लतेश्वरी साहू, लक्ष्मी डोंगरे, नेहा शर्मा ,अमित साहू ,जतिन निषाद, शिवम जायसवाल,भूपेश कुमार, हर्ष ठाकुर, निकेश्वर,उमेश नेताम , पूनम कुमार,कुमदेव सलाम, किशोर कुमार साहू ,श्याम बिहारी नेताम , खिलेश्वर,दीपेश कुमार, ममता सिन्हा आदि छात्र मौजूद रहे ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news