सुकमा

सीआरपीएफ कैंप के अंदर अजगर पहुंचा
01-Sep-2021 9:14 PM
सीआरपीएफ कैंप के  अंदर अजगर पहुंचा

जवानों ने पकड़ किया वन विभाग के हवाले

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दोरनापाल, 1 सितंबर। सुकमा जिले के दोरनापाल थाना अंतर्गत सीआरपीएफ 74वीं वाहिनी के मुख्यालय में एक 6 फीट का अजगर कैंप में घुस आया। सीआरपीएफ के जवानों द्वारा उसे बिना किसी तरह की चोट पहुंचाए सुरक्षित पकड़ा और वन विभाग की टीम को इसकी जानकारी दी। जिसके बाद वन विभाग मौके पर पहुंचा और अजगर को वहां से निकालकर सुरक्षित जंगल में वापस छोड़ दिया।

 गौरतलब है कि बारिश के दौरान अक्सर इन इलाकों में अजगर रिहायशी इलाकों में पहुंच जाते हैं, लेकिन आम लोग भयभीत होकर अजगर पर हमला करते उसे नुकसान भी पहुंचाते हैं।

वन विभाग की टीम आम लोगों से यह अपील करती है कि कहीं भी अजगर दिखाई दे तो उसे नुकसान न पहुंचाया जाए और तुरंत इसकी जानकारी वन विभाग की टीम को दी जाए, ताकि वह अजगर को वहां से निकाल कर सुरक्षित ठिकानों में वापस भेज सकें। इसके साथ ही वन विभाग के रेंजर ने कहा कि अजगर को मारना कानूनी जुर्म है, जिसकी सजा भी निर्धारित है, इसलिए इस तरह के जीवों की हत्या करने से बचें।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news