गरियाबंद

निष्कासन पर लोगों को किया जा रहा गुमराह-रतीराम
02-Sep-2021 5:36 PM
 निष्कासन पर लोगों को किया जा रहा गुमराह-रतीराम

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
नवापारा-राजिम, 2 सितंबर।
  जिला कांग्रेस कमेटी रायपुर ग्रामीण के पूर्व उपाध्यक्ष कांग्रेस से निष्कासित नेता रतिराम साहू ने कहा कि कुछ नेताओं द्वारा समाचार पत्रों एवं सोशल मीडिया में मेरे निष्कासन पर सही सच बातों को छुपाकर झूठी बातों को प्रकाशित कर कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं आम लोगों को गुमराह किया जा रहा है। 

श्री साहू ने कहा कि मेरे निष्कासन के असली कारणों एवं सच्चाई को पूरे कार्यकर्ता अच्छी तरह समझ चुके हैं और अपनी प्रतिक्रिया भी एक दूसरे के बीच व्यक्त कर रहे हैं। कार्यकर्ताओं के द्वारा व्यक्त की जा रही नाराजगी एवं रोष की भावना को देखते हुए इस तरह अपनी नाकामी को छुपाने के लिए ऐसा प्रयास किया जा रहा है। रतिराम साहू ने कहा कि मुझे निष्कासन की जो नोटिस दी गई है उसमें मेरे ऊपर स्पष्ट आरोप लगाया गया है कि मैंने (रतिराम ने) पार्टी एवं पार्टी पदाधिकारियों के विरुद्ध कार्य किया है जिस पर मेरे द्वारा अध्यक्ष उधोराम वर्मा को लिखित रूप से कहा गया कि मैंने कब-कब किस पदाधिकारियों के विरुद्ध कार्य किया है स्पष्ट करें, ताकि उसका जवाब दिया जा सके। 

लेकिन आज पर्यंत तक इस आरोप पर कोई बात नहीं रख सके और अपनी झूठी बातों को पार्टी के पदाधिकारियों के सामने रखकर मुझे बदनाम करने की कोशिश की गई कि रतिराम ने अपनी बातों को दूरभाष में सही ठहराया और युक्तियुक्त जवाब नहीं दिया। जबकि उक्त नेता के साथ दूरभाष में ऐसी कोई बातें ही नहीं हुई है और उनके नोटिस का जवाब मेरे द्वारा समय पर दे दिया गया था। जिसके बाद भी उधोराम वर्मा द्वारा अभनपुर के विधायक धनेंद्र साहू को दूरभाष पर कहा गया कि रतिराम ने अब तक मुझे कोई जवाब नहीं दियां इस बात की जानकारी स्थानीय कार्यकर्ताओं को भी है लेकिन इन्ही कार्यकर्ताओं द्वारा जब रायपुर पहुंचकर उधोराम से जानकारी ली गई तो उनके सामने जवाब पत्र मिलने की बात स्वीकार किया और पार्टी एवं पार्टी पदाधिकारियों के विरुद्ध कार्य करने के आरोप पर उन्हें भी गोलमोल जवाब दिया गया।
रतिराम साहू ने कहा मैंने कभी पार्टी विरोधी कार्य नहीं किया और ना ही ऐसी कोई गतिविधियों में रहा, मैंने ईमानदारी निष्ठापूर्वक जो कार्य किया है। वह सभी पार्टी कार्यकर्ता अच्छी तरह से समझ रहे हैं। उन्होंने कहा कि निगम मंडल आयोग की नियुक्ति पर मेरे द्वारा दी गई वक्तव्य में कितना आपत्तिजनक है और मेरे द्वारा क्यों किया गया, किसके कारण और माध्यम से दिया गया उसको भी एवं पार्टी तथा पार्टी पदाधिकारियों के लिए मैंने क्या किया बहुत जल्द ही उसका भी उजागर कर दूंगा।
 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news