गरियाबंद

लंबित मांगों को ले फेडरेशन तीन को करेगी आवाज बुलंद
02-Sep-2021 7:33 PM
लंबित मांगों को ले फेडरेशन तीन को करेगी आवाज बुलंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजिम, 2 सितंबर। प्रदेश के कर्मचारी अधिकारियों से संबंधित 14 सूत्रीय मांग पत्र के लंबित मांगों का निराकरण के संबंध में यशवंत कुमार साहू विकासखंड संयोजक अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन, शोभाराम साहू सचिव, केआर वर्मा सहसंयोजक, आनंदराम साहू सचिव ने विकासखंड के सभी अधिकारी कर्मचारियों को 3 सितंबर को संघ के आह्वान पर अवकाश लेकर अधिक से अधिक संख्या में जिला मुख्यालय गरियाबंद में उपस्थित होने के लिए अपील की है। वे मांगों को लेकर आवाज बुलंद करंगे।

यशवंत साहू ने बताया कि लिपिक संवर्ग के वेतन विसंगति का निराकरण साथ ही शिक्षक एवं स्वास्थ्य संवर्ग सहित अन्य कर्मचारी संवर्ग का वेतन विसंगति निराकृत कनने, प्रदेश के कर्मचारी अधिकारी एवं पेंशनरों को देय तिथि जुलाई 49 से 7 प्रतिशत सहित वर्तमान दर 28 है।

प्रतिशत महंगाई भत्ता स्वीकृति आदेश जारी किया जाये।

छत्तीसगढ़ वेतन पुनरीक्षण नियम 2047 का बकाया एरियर्स 3 किश्त के भुगतान हेतु आदेश जारी करने, सभी विभागों में लंबित संवर्गीय पदोन्नति, कमोन्नति, समयमान एवं तृतीय समयमान वेतनमान का लाभ समय सीमा में प्रदान किया जाने, सहायक पशु चिकित्सा अधिकारी एवं सहायक शिक्षक पद पर नियुक्त शिक्षकों को तृतीय समयमान वेतनमान स्वीकृति आदेश जारी करने, शासकीय सेवा के दौरान कोरोना संकमण से मृत कर्मचारियों एवं अधिकारियों के परिवार को राजस्थान सरकार के आदेश के तर्ज पर 50 लाख अनुग्रह राशि स्वीकृति आदेश जारी करने तथा कोरोना ड्यूटी में लगाये शासकीय सेवकों को कोरोना भत्ता देने, अनियमित कर्मचारियों को नियमित करने एवं सेवा से पृथक अनियमित कर्मचारियों को बहाल करने, जन घोषणा पत्र में उल्लेखित चार स्तरीय पदोन्नत वेतनमान स्वीकृति आदेश जारी करने सहित अनेकों मांगों को शीघ्र निराकरण करने जिला मुख्यालय में उपस्थित होंगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news