दन्तेवाड़ा

साप्ताहिक बाजार से 3 जेबकतरे गिरफ्तार
03-Sep-2021 5:36 PM
साप्ताहिक बाजार से 3 जेबकतरे गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 3 सितंबर।
नगर में लगने वाली साप्ताहिक बाजार से 3  जेबकतरो को बचेली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी कांकेर के हैं, जो यहां आकर बाजार में लोगों की जेब से पर्स व मोबाईल चोरी कर रहे थे।

पुलिस थाना से मिली जानकारी के मुताबिक देवेन्द्र कुमार भुआर्य नामक व्यक्ति अपने दोस्त के साथ बुधवार को 10 बजे सब्जी खरीदने मार्केट गया था। सब्जी खरीदने के बाद पैसे देने के लिए पैंट के पीछे जेब में पर्स निकालने हाथ डाला तो पर्स नहीं था।  जिसमें उसके 3220 रूपये, ड्रायविंग लायसेंस, आधार कार्ड, ग्रामीण बैंक का एटीएम थे। उसी वक्त उसके दोस्त संतोष कुमार मौर्य को ध्यान आया कि एक सावला रंग का लडक़ा जिसकी मूंछे व छोटी सी दाढ़ी, ग्रे कलर का शर्ट पहना था, जिसके शर्ट के दोनों बाजू काल रंग का व स्कई ब्लू का कलर जींस पहना हुआ था, तुरंत दौडक़र भागा है वही पर्स चोरी करके भागा होगा। वह आरोपी नहीं मिलने पर, दोनों ने पुलिस थाना में जाकर शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस द्वारा अपराध दर्ज कर लिया गया तथा त्वरित कार्यवाही करते हुए प्रार्थी के बताये हुलिय के आधार पर मार्केट क्षेत्र में तलाश करने पर हनुमान मंदिर बस स्टॉप के पास एक व्यक्ति बैठा मिला। प्रार्थी द्वारा पहचानने से पूछताछ करने पर अपना नाम रविशंकर तामर कांकेर का रहने वाला बताया। वह उस दिन अपने दो साथियों तिलक मंडावी उर्फ गोल तथा अनिल बंजारे के साथ मिलकर कंाकेर, जगदलपुर से आये है।

उन्होने बताया कि सब्जी खरीदने के लिए झुका तो उसके पर्स को चोरी करना तथा पर्स में से 3220 रूपये निकालकर पर्स को बजार के पास स्थित सुलभ शौचालय के पीछे छिपा देना व चोरी के रूपये में से 600 रूपये खाने पीने में खर्च होना बताया एवं शेष रूपए को आपस में तीनो बांट लेना बताया। कथानुसार पर्स एवं शेष रूपए को तथा आरोपी रविंशकर तारम द्वारा घटना समय पहने कपड़ो के जप्त किया गया है। 

यह कार्रवाई  पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र जायसवाल के निर्देश में पुलिस अनुविभाग अधिकारी कर्ण सिंह उईके नेतृत्व में निरीक्षक अमित पाटले, उपनिरीक्षक केश ठाकुर, सहायक उपनिरीक्षक के सीमाचंलम व आरक्षकों द्वारा की गई।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news