दन्तेवाड़ा

किरंदुल में रेल्वे सुविधाओं का उन्नयन करने डीआरएम को ज्ञापन
03-Sep-2021 6:07 PM
किरंदुल में रेल्वे सुविधाओं का उन्नयन करने डीआरएम को ज्ञापन

एमएमडब्ल्यूयू ने की मुलाकात, रेल सुविधा का विस्तार व स्टील ब्रिज बनाने की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बचेली/किरंदुल, 3 सितंबर। ईस्ट कोस्ट रेल्वे के डिवीजनल रेल्वे मैनेेजर (डीआरआम)  एके शतपथी के किरंदुल दौरे के दौरान नगर में रेल्वे सुविधाओं का उन्नयन करने मेटल माईन्स वर्कर्स यूनियन द्वारा 4 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन दिया गया,  जिसमें किरंदुल से हैदराबाद जाने रेल सुविधा विस्तार करने एवं स्टील ब्रिज का निर्माण मंागें शामिल हैं।

यूनियन के प्रतिनिधि एके सिंह  ने कहा कि वैश्विक स्तर पर अपनी उच्च क्वालिटी की लौह अयस्क के लिए सुविख्यात किरंदुल परियेाजना देश के आर्थिक विकास में सदैव ही अपना योगदान दे रही है। कोरोना कॉल जैसी विकट परिस्थिति एवं वैश्विक आर्थिक संकट के समय में भी लौह अयस्क उत्पादन एवं प्रेषण का नवीन कीर्तिमान बैलाडीला आयरन ओर माइन में स्थापित किया है। किंतु विंडबना है कि किरंदुल वासियों को जो सुविधा मिलनी चाहिए, वह नहीं मिल पाती है। जिस पर एमएमडब्ल्यूयू 4 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन दिया गया व समस्याओं से रूबरू कराया गया।

ज्ञापन में बताया गया कि किरंदुल विशाखापटनम यात्री रेल की सुविधा है, किंतु चिकित्सकीय परामर्श से उपचार जाने से हैदराबाद जाने के लिए रेल सुविधा उपलब्ध नहीं है।

किरंदुल से हैदराबाद जाने हेतु रेल सुविधा विस्तार करने की मंाग की गई। जगदलपुर से भुवनेश्वर तक की जो यात्री रेल सुविधा है उसका विस्तार दंतेवाड़ा या किंरदुल तक सुविधा प्रदान की जाये। वर्तमान में किरंदुल में विद्युत संचालित 5 एवं डीजल संचालित 3 लाइनें हंै। डीजल लाईनों को विद्युत संचालित लाईनों में परिवर्तित करें, जिससे समय की बचत हो, साथ ही पर्यावरण संरक्षण के प्रति हमारी प्रतिबद्धता प्रभावित न हो। किरंदुल नगर के मुख्य बाजार, गजराज कैंप से रेल्वे की ओर आने-जाने वाले प्राय: खतरे की आशंका सहित पटरी को पार करते हैं। सुरक्षा एवं सुगमता के दृष्टिकोण से वार्ड क्रं. 3, 4 एवं 8 से वार्ड 17, 18 के मध्य स्टील ब्रिज का निर्माण अतिशीघ्र करने की मंाग की गई। इस मंागों पर समाधान के लिए डीआरआम ने आश्वस्त किया।  इस दौरान यूनियन के एके सिंह, पीएल साहु, राकेश लाल सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news