बालोद

राईस मिल का गंदा पानी तांदुला में छोड़ा जा रहा, विरोध में भाजपा का धरना-प्रदर्शन
03-Sep-2021 6:25 PM
राईस मिल का गंदा पानी तांदुला में छोड़ा जा रहा, विरोध में भाजपा का धरना-प्रदर्शन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बालोद, 3 सितंबर।
बालोद जिले की जीवनदायनी तांदुला नदी का अस्तित्व इन दिनों खतरे में है। राईस मिलों से निकलने वाले गंदे पानी को नदी में बहा दिया जाता है और उसी मिलावट युक्त पानी को पेयजल व निस्तारी के लिए उपयोग में लाया जाता है, जिससे शहरवासियों को गंदा पानी पीना पड़ता है। इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए पूर्व में भाजपा ने धरना प्रदर्शन कर नगर पालिका अध्यक्ष को ज्ञापन भी सौंपा था, लेकिन मांग पूरी नहीं होने पर आक्रोशित भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ट्रांसपोर्ट नगर में धरना दिया, तो वहीं गंदे पानी जाने वाले रास्ते को बोरियों में मिट्टी भरकर रख दिया गया। इस दौरान भाजपा ने नगर पालिका अध्यक्ष के खिलाफ जमकर नाजेबाजी भी की।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news