कांकेर

गुम हुए 65 मोबाइल सायबर सेल के प्रयास से धारकों को वापस मिले
03-Sep-2021 9:14 PM
 गुम हुए 65 मोबाइल सायबर सेल के प्रयास से धारकों को वापस मिले

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कांकेर, 3 सितंबर। सायबर सेल पुलिस अधीक्षक कार्यालय उत्तर बस्तर कांकेर के सक्रियता से गुम हुए 65 मोबाईल उनके धारकों को वापस मिल गए।

उत्तर बस्तर कांकेर के विभिन्न थानो में मोबाईल गुम होने की सूचना दी गई थी। जिसे पुलिस अधीक्षक कांकेर शलभ कुमार सिन्हा के निर्देश पर गुम मोबाईल को तलाश करने का अभियान जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सायबर सेल द्वारा 03-04 माह तक किया जाता रहा है। सायबर सेल के इस प्रयास से 65 से अधिक मोबाईल बरामद करने में सफलता मिली है। जिसे 3 सितंबर को मोबाईल धारक जिससे मोबाईल गुम हो गया था, उन्हें वापस किया गया। कुछ मोबाईल मालिक का नंबर बदल जाने से उनका नया नंबर का पता कर संपर्क किया जा रहा है।

बरामद किए गए मोबाईल की कीमत लगभग 850000/-(आठ लाख पच्चास हजार रूपये) है। पुलिस ने मोबाईल  धारकों को भविष्य में संभाल कर रखने समझाईश दी। साथ ही सायबर क्राईम, बैंक फ्राड एवं सोशल मीडिया के माध्यम से होने वाली ठगी के संबंध में अवगत कराकर जागरूक रहने सलाह दिया गया है । 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news