बालोद

बैठक में पेंशन स्कीम का निर्णय
04-Sep-2021 7:43 PM
बैठक में पेंशन स्कीम का निर्णय

दल्लीराजहरा, 4 सितंबर। सेल प्रबंधन द्वारा 3 सितंबर को एन जे सी एस के सेल पेंशन ट्रस्ट सब कमिटी की बैठक बुलाई गई जिसमें सर्व सम्मति से यह निर्णय लिया गया के सेल के समस्त कर्मीगणों का पेंशन स्कीम केंद्र सरकार के एनपीएस के माध्यम से संचालित किया जाएगा और शीघ्र ही सेल प्रबंधन द्वारा सेल पेंशन ट्रस्ट में जमा कर्मियों की राशि को एनपीएस में हस्तांतरित कर दिया जाएगा।

भारतीय मजदूर संघ सेल प्रबंधन के इस निर्णय का स्वागत करता है। पूर्व में कुछ माह पहले सेल प्रबंधन ने एक तरफा निर्णय लेते हुए सभी कर्मियों को एनपीएस में रजिस्टर्ड कराने हेतु एक परिपत्र जारी किया था। उक्त परिपत्र पर भारतीय मजदूर संघ ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए स्पष्ट कहा था के चूंकि सेल पेंशन स्कीम का खाका सेल प्रबंधन एवं एन जे सी एस के सदस्य श्रम संगठनों के बीच सहमति से लिया गया निर्णय था अत: ऐसे में एन जे सी एस के सदस्य श्रम संगठनों से सहमति लेकर ही ऐसा कोई निर्णय लेना उचित होगा।

सेल अध्यक्ष के राजहरा प्रवास पर भा.म.सं. से सम्बद्ध खदान मजदूर संघ भिलाई के प्रतिनिधिमंडल ने इस बात को सेल अध्यक्षा के समक्ष रखते हुए इस पर एन जे सी एस में निर्णय लेने के उपरांत लागू करने की मांग की थी। संघ के इस मांग को सही मानते हुए सेल प्रबंधन ने इस मामले को एनजेसीएस के पेंशन सब कमिटी के बैठक में रखते हुए विचार विमर्श किया जिसके उपरांत सर्व सम्मति से यह निर्णय लिया गया के सेल कर्मियों का पेंशन केंद्र सरकार के एनपी स के माध्यम से संचालित किया जावेगा जिसमे केंद्र सरकार द्वारा एन पी एस के बनाये नियम और कानून लागू होंगे।

भा.म.सं. सेल प्रबंधन के इस प्रयास की सराहना करता है और सभी कर्मियों से यह अपील करती है कि वे जल्द से जल्द एनपीएस में अपना पंजीयन करा लेवें ताकि उनके पेंशन की राशि को सेल प्रबंधन द्वारा उनके एनपीएस कहते में हस्तांतरित कर सके। उपरोक्त जानकारी खदान मजदूर संघ भिलाई के महामंत्री एम. पी. सिंह ने दिया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news