कांकेर

ऋषि पंचमी टोलियों का महासम्मेलन, जड़ी-बुटियों के बताए महत्व
04-Sep-2021 8:33 PM
 ऋषि पंचमी टोलियों का महासम्मेलन, जड़ी-बुटियों के बताए महत्व

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कांकेर, 4 सितंबर। दसपुर में शुक्रवार को जड़ी बूटियों का प्रचार प्रसार एवं औषिधियों की जानकारी देने विभिन्न ग्राम के ऋ षि पंचमी टोलियों का एक दिवसीय महासम्मेलन आयोजित किया गया। जहाँ लगभग 40 गांवों से पहुंचे ऋषि पंचमी टोलियां शामिल हुईं। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक एवं संसदीय सचिव शिशुपाल शोरी, विशिष्ठ अतिथि जनपद पंचायत उपाध्यक्ष रोमनाथ जैन, कांग्रेस कमेटी प्रवक्ता महेन्द्र यादव अन्य अतिथियों में जनपद अध्यक्ष रामचरण कोर्राम, देव समिति अध्यक्ष मणेसिंग कावड़े, सरपंच आसो बाई साहू सहित अन्य उपस्थित थे।

मुख्य अतिथि शोरी का नर्तक दल आतुरगांव के नर्तकदल द्वारा स्वागत किया गया। कार्यक्रम विधायक शोरी, रोमनाथ जैन, रामचरण कोर्राम ने संबोधित करते हुए विलुप्त हो रही जड़ी बुटियों को खोज कर रोगी का नि:शुल्क इलाज एवं औषधि पौधों के प्रति लोगों में जनजागृति पैदा करने की बात कही गई।   

कार्यक्रम में किशनपुरी से पहुंचे वैधराज सियाराम ने दिव्य औषधियों का वितरण एवं नि:शुल्क ईलाज सहित जड़ीबुटी दवाई दुधी, लायचा, सुवाबन, बड़ेपाटजड़ी, चिरचिडा, बनसेस, गुड़सुपडी, पाटजड़ी, ढाई, महालीम, चिरायता, भोईलीम की जानकारी दीगई कार्यक्रम में सूर्या नेताम,  देवकुमारसाहू,  महेन्द्रसलाम, कन्हैया उसेण्डी, ईश्वरकावड़े, उत्तम जैन,  देवचंदमण्डावी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन सतीश नेताम ने किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news