बीजापुर

एएसआई की हत्या में शामिल एक लाख का ईनामी नक्सली गिरफ्तार
05-Sep-2021 8:36 PM
एएसआई की हत्या में शामिल एक लाख का ईनामी नक्सली गिरफ्तार

नक्सली विरोधी अभियान पर निकले जवानों ने पालनार से पकड़ा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 5 सितंबर। 
गंगालूर थाना क्षेत्र के पालनार से सुरक्षाबल के जवानों ने एएसआई की हत्या में शामिल ईनामी नक्सली को पकडऩे में सफलता हासिल की है। पकड़े गए नक्सली पर गंगालूर थाना में 4 स्थाई वारंट लंबित हैं। 

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक रविवार को गंगालूर थाना से जिलाबल व डीआरजी की संयुक्त पार्टी सावनार, तोडक़ा, कोरचोली व पालनार की ओर नक्सल विरोधी अभियान के लिए निकली थी। इस दौरान पालनार के जंगल से नक्सली दारा ताती उर्फ सुक्कू पिता जुंगी ताती उम्र 40 निवासी पालनार को पकड़ा गया। 

डीकेएमएस सुक्कू पर गंगालूर थाना में चार स्थाई वारंट लंबित है। इनमें वर्ष 2014 के 9 नवंबर को गुंडापारा पालनार के पास आईईडी ब्लास्ट करने की घटना में शामिल था। जिसमें 1 जवान गंभीर रूप से घायल हो गया था। वर्ष 2016 के 6 सितंबर  को तोडक़ा के जंगल में पुलिस पार्टी के साथ हुए मुठभेड़ में शामिल रहा। इसमें कोबरा 204 के एक जवान को सीने में गोली लगी थी। 6 अगस्त 2020 को मुनगा सावनार के मध्य जंगल में पुलिस पार्टी पर घात लगाकर अंधाधुंध फायरिंग की घटना में शामिल था, वहीं 24 अप्रैल 2021 को उपनिरीक्षक मुरली ताती का अपहरण कर हत्या करने की घटना में शामिल रहा। पकड़े गए नक्सली पर सरकार की ईनाम नीति के तहत एक लाख रुपये का ईनाम घोषित हैं।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news