सूरजपुर

भैयाथान के गोवर्धन को राज्य शिक्षक पुरस्कार
05-Sep-2021 9:09 PM
 भैयाथान के गोवर्धन को राज्य शिक्षक पुरस्कार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भैयाथान, 5 सितंबर। शिक्षक दिवस के अवसर पर विकासखंड भैयाथान के एक शिक्षक राज्यपाल के हाथों राज्य शिक्षक सम्मान से सम्मानित हुए।

राज्यपाल अनुसुईया उइके के मुख्य आतिथ्य एवं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में 5 सितंबर को राजभवन के दरबार हॉल में राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसमें विकासखंड भैयाथान के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अघिना सलका में पदस्थ गोवर्धन सिंह व्याख्याता (एलबी) को राज्यपाल के हाथों राज्य शिक्षक पुरस्कार 2020 स्वरूप प्रशस्ति पत्र, 21000 का चेक एवं शाल प्रदान किया गया ।

श्री सिंह को राज्य स्तरीय उत्कृष्ट शिक्षक का अवार्ड मिलने पर विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी फूल साय मरावी, सहायक विकास खण्ड अधिकारी घनश्याम सिंह, बीआरसी अजेंद्रनाथ दुबे, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अघिना सलका  के प्राचार्य एवं समस्त, एसएमडीसी स्टाफ, पालक, छात्राओ सहित सहित विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं ने बधाई देते हुए शुभकामनाएं प्रेषित कर उज्जवल भविष्य की कामना की।

विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री मरावी ने कहा कि यह सम्मान पूरे शिक्षा जगत को गौरवान्वित किया है। इसी प्रकार से शिक्षक उत्कृष्ट कार्य करते रहेंगे और सम्मानित होते रहेंगे तो विकासखंड का मान सम्मान बढ़ता रहेगा, जो गर्व का विषय है। उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि आगामी वर्ष 2021 के सम्मान के लिए प्राथमिक शाला बरौंधी की शिक्षिका मीना राजवाड़े का चयन कर लिया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news