दन्तेवाड़ा

किरंदुल में अर्सेलर मित्तल निप्पॉन इंडिया ने किया स्वास्थ्य शिविर का आयेाजन
05-Sep-2021 9:09 PM
किरंदुल में अर्सेलर मित्तल निप्पॉन इंडिया ने किया स्वास्थ्य शिविर का आयेाजन

स्कूलों में वितरित की गई खेल और स्टेशनरी सामाग्री

पानी संग्रहण के लिए ग्रामीणो को दी गई प्लास्टिक की पानी टंकी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली/किरंदुल, 5 सितंबर।
अर्सेलर मित्तल निप्पॉन इंडिया किरंदुल लगातार समाज और लोगों के आर्थिक और मानसिक विकास के लिए जागरूक रहा है। शिक्षा और स्वास्थ्य व्यक्ति के विकास के लिए महत्वपूर्ण है। इन्हीं कारणों के कारण छत्तीसगढ़ के सुदूर आदिवासी क्षेत्रों में स्वस्थ जीवन की अहमियत समझते हुए आर्सेलर मित्तल निप्पॉन इंडिया द्वारा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। साथ ही क्षेत्र के स्कूल और आंगनबाड़ी केन्द्रों में खेल समाग्री का वितरण भी किया गया। जिससे स्कूली जीवन में छात्रों के शारीरिक और मानसिक विकास में सहायता मिलेगी।

बारिश और बदलते मौमस में अनेक बीमारियों के संक्रमण का खतरा होता है। कोविड 19 महामारी के दौरान अत्यधिक सावधानी और सजगता की आवश्यकता होती है।  इसी जरूरत को ध्यान में रखते हुए अर्सेलर मित्तल द्वारा स्वास्थ्य शिविर का आयेाजन रगिनीगुड़ा और बड़ापदर में डॉ. गुरू बिशी, एमबीबीएस जनरल फिजीशियन एवं सुरजित साहा फार्मासिस्ट, जिला मुख्यालय अस्पताल मलकानगिरी के सहयोग और मार्गदर्शन में किया गया। इस शिविर में 64 पुरूष, 52 महिला और 51 बच्चो सहित 167 मरीजों का इलाज किया गया।

वहीं 298 छात्रों के लिए रस्सी, फुटबॉल, वालीबॉल, नेट, बैडमिंटन रैकेट और शटल, क्रिकेट, किट कैरम बोर्ड अरविंद महाविद्यालय को सौंपा गया।  इस दा ैरान खेल शिक्षक, प्राचार्य व अन्य कर्मचारी भी मौजूद थे। इसके अलावा पटेलपारा किरंदुल बस्ती में भी 75 मिडील, प्राइमरी एवं आंगनबाड़ी बच्चो के लिए वार्ड 18 के प्रतिनिधि, शिक्षकों एवं कंपनी के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में खेल सामाग्री एवं मिठाईयां का वितरण किया गया। 

खेल सामान के साथ ही प्राइमरी स्कूलों को नोटबुक और अन्य खेल सामाग्रियॉ, आंगनबाड़ी सेंटर के बच्चों को स्लेट और पेसिंल बांटी गई। कोंडासांता, रामपुरम व पेडापेटा के 3 गांवों में वॉलीबॉल किट व कैरम बोर्ड जैसी खेल सामग्रियां का वितरण किया गया। जिसमें स्कूली और आंगनबाड़ी बच्चों के साथ 120 ग्रामीण लाभान्वित हुए।

46 परिवारो को पानी के ड्रम भी वितरित
पटेलपारा किंरदुल बस्ती में 46 परिवारो ंको संग्रहण के लिए पानी के 200 लीटर के ड्रम भी वितरित किए गए। जिससे ग्रामीणो को दैनिक कार्यों के लिए पानी के संग्रहण में आसानी होगी और पानी की समस्या के दौरान यही संग्रहित पानी का उपयोग किया जा सकेगा। साथ ही किसी भी अन्य स्त्रोत से पानी उपयोग करने के कारण होने वाली स्वास्थ्य समस्याओं से भी ग्रामीणों को बचाया जा सकेगा।

अर्सेलर मित्तल हमेशा से ही समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियों के लिए सजग रहा है। इसी सामाजिक दायित्व को आगे बढ़ाते  हुए स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में इन गतिविधियों का आयोजन किया गया। जिसे ग्रामीण द्वारा काफी सराहा गया। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news