दन्तेवाड़ा

धूमधाम से श्रीकृष्ण पर्व का समापन
06-Sep-2021 6:12 PM
धूमधाम से श्रीकृष्ण  पर्व का समापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
बचेली,  6 सितंबर। उ
त्तर प्रदेश एवं बिहार सांस्कृतिक समिति बचेली द्वारा मनाये जा रहे श्री कृष्ण जन्मोत्सव पर्व का समापन विधिवत पूजा-अर्चना के साथ शनिवार को हवन-पूजा के साथ हुआ। समिति के भवन में 30 अगस्त से 4 सिंतबर तक कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए पर्व विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुए।  महिला मंडली द्वारा प्रतिदिन भजन कीर्तन का गायन किया गया। 

भगवान श्रीकृष्ण की भक्ति में सराबोर रहने के बाद शनिवार को मूर्तियों का विसर्जन हर्ष और उल्लास पूर्ण माहौल में किया गया। जय कन्हैया की मदन गोपाल की नाम के जयकारे लगाते नगर में भ्रमण करते हुए छठ घाट में विसर्जित किया गया। इस पूरा आयोजन में समिति के अध्यक्ष अमलेंदु कौशिक, सचिव एके बंसल, कोषाध्यक्ष महेन्द्र केसरी, कमलेश दुबे, संजय सिंह, अश्वनी, गोपाल, बृजेश व व अन्य का विशेष सहयोग रहा।  
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news