दन्तेवाड़ा

शिक्षक ही समाज का आधार-देवती
06-Sep-2021 8:37 PM
 शिक्षक ही समाज का आधार-देवती

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दंतेवाड़ा, 6 सिंतबर। दंतेवाड़ा विधायक देवती कर्मा, कलेक्टर दीपक सोनी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत दंतेवाड़ा अश्वनी देवांगन के आतिथ्य में शिक्षक दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण पुरस्कार वर्ष 2021 के  सम्मान समारोह में शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए शिक्षकों को सम्मानित किया गया। समारोह का आयोजन जिला ग्रंथालय में किया गया।

 जिला मिशन समन्वयक श्याम लाल शोरी के अनुसार जिले में लगभग 2000 शिक्षक कार्यरत हैं। वर्तमान समय कोरोना काल में सभी शिक्षकों के द्वारा अपने दायित्वों का निर्वहन सफलतापूर्वक किया जा रहा है। शिक्षक दिवस के अवसर पर आयोजित सम्मान समारोह में शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए जिले के चारों विकासखंडों से शिक्षकों को सम्मानित किया गया। विकासखंड दंतेवाड़ा से ममता सिन्हा, गायत्री पटेल, रामधारी यादव, विकासखंड गीदम से राजकुमार नाग, हेमलाल ठाकुर, चरण सिंह सेठिया, विकासखंड कुआकोंडा से राजेंद्र कुमार सिंह, मंगल राम मौर्य, लक्ष्मी पुरांडे और विकासखंड कटेकल्याण से खेमलाल सिन्हा, रामकुमार जैन, और अनुपमा नेताम को पांच- पांच हजार रुपये की चेक राशि, साल एवं श्रीफल प्रदान कर शिक्षा दूत पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

 

जिला स्तर पर कविता वर्मा हायर सेकेंडरी स्कूल कोड़ेनार दो, शीला कुडियम माध्यमिक शाला गुमडा और अनुपमा पाल माध्यमिक शाला परचेली को सात-सात हजार रुपए की चेक राशि, साल एवं श्रीफल प्रदान कर ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित किया गया। जिले में इन शिक्षकों के द्वारा  विकासखंड स्तर पर अंगना मा शिक्षा, स्थानीय भाषा से पढ़ाई, कबाड़ से जुगाड़, सहायक शिक्षण सामग्री, वर्क बुक निर्माण, सीख कार्यक्रम, कहानी लेखन, मोहल्ला क्लास संचालन इत्यादि नवाचार के माध्यम से कोरोना काल में बच्चों को शिक्षा उपलब्ध कराई गई है।

 देवती कर्मा ने कहा कि शिक्षक ही समाज का आधार है। शिक्षक ही कलेक्टर व अन्य अधिकारी तथा जनप्रतिनिधियों को बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। गुरु का स्थान सबसे ऊपर होता है।

कलेक्टर दीपक सोनी  ने संबोधित करते हुए  कहा कि शिक्षक समाज का मुख्य स्रोत है, जो अच्छे और बुरे की पहचान देता है। दंतेवाड़ा के शिक्षकों ने बहुत अच्छा प्रयास कर शिक्षा को आगे बढ़ाने का कार्य किया है। हमें हमेशा शिक्षकों का सम्मान करना होगा।

इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी राजेश कर्मा, जिला मिशन समन्वयक एस. एल. शोरी, सहायक परियोजना अधिकारी केशव सिंह, सहायक कार्यक्रम समन्वयक ढलेश आर्य, बुधराम कवासी, खंड शिक्षा अधिकारी डीआर ध्रुव, शेख रफीक, सहायक खंड शिक्षा अधिकारी भवानी पुनेम, खंड स्रोत समन्वयक राम कुमार मोहंती, श्री रामचंद्र नागेश, श्री व्ही ताती एवं  विकासखंड दंतेवाड़ा के संकुल समन्वयक एवं शिक्षकगण शामिल हुए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news