कांकेर

कारोबारियों की समस्याओं को ले भाजपा ने निकाली रैली, सौंपा ज्ञापन
06-Sep-2021 8:47 PM
कारोबारियों की समस्याओं को ले भाजपा ने निकाली रैली, सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कांकेर, 6 सितंबर । आज पुराने बस स्टैंड व घड़ी चौक के विस्थापित व्यापारियों की समस्याओं को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने रैली निकाल कलेक्टर कांकेर को ज्ञापन सौंपा।

कलेक्टर को दिए ज्ञापन में बताया गया कि शहर के पुराने बस स्टैंड में नगरपालिका कांकेर द्वारा नये दुकानों के निर्माण हेतु पुन: लेआउट निर्धारित किया जा रहा है। भाजपा इसका विरोध करते हुए पुराने बस स्टैण्ड के व्यापारियों का बिना व्यवस्थापन तोडफ़ोड़ का पहले भी विरोध प्रदर्शन कर चुका है। शहर के पुराने बस स्टैण्ड के व्यापारियों का व्यवस्थापन व पट्टे का मुद्दा विधानसभा में रामपुर विधायक ननकीराम कंवर द्वारा भी उठाया जा चुका है। जिसके संबंध में नगर पालिका प्रशासन द्वारा पुराने बस स्टैंड की जमीन हस्तांतरण के विषय में गलत जानकारी विधानसभा में दिया गया है। व्यापारियों के बिना व्यवस्थापन निर्माण हेतु तोडफ़ोड़ से व्यापारियों के समक्ष जीवन यापन की समस्या आएगी, इसलिए भारतीय जनता पार्टी इसका विरोध करते हुए पहले व्यापारियों के उचित व्यवस्थापन की मांग करती है।

भाजपा घड़ी चौक के प्रभावित व्यापारियों की मांगों का समर्थन करते हुए उनके जल्द से जल्द व्यवस्थापन की मांग जिला प्रशासन से करती है । भाजपा ने दोनों समस्याओं के जल्द से जल्द समाधान की मांग कलेक्टर से की है।

 इस अवसर पर पूर्व विधायक सुमित्रा मारकोले, भरत मटियारा, शालिनी राजपूत,  राजीव लोचन सिंह, निर्मला नेताम, देवेंद्र भाऊ, राजा देवनानी, महावीर सिंह राठौर, टेकेश्वर जैन, दीपक खटवानी, अरुण कौशिक, गिरधर यादव, संजय सिन्हा, मीरा सलाम, मनोज ध्रुव, शैलेन्द्र शोरी, अंशु शुक्ला, विजय लक्ष्मी कौशिक, नीलू तिवारी, राकेश शर्मा, उगेश्वरी उइके, मीना उइके, अजय मोटवानी, घनेन्द्र ठाकुर, श्रद्धेश चौहान, राजन उइके सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता व व्यापारीगण उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news