बालोद

सडक़ नहीं, वाहन चलाना तो दूर पैदल चलने में भी परेशानी
07-Sep-2021 6:59 PM
सडक़ नहीं, वाहन चलाना तो दूर पैदल चलने में भी परेशानी

पहाड़ी पर बसे गांव छिंदराव का हाल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बालोद, 7 सितंबर।
दो जिलों की सरहद पर बसा राजनांदगांव जिले के छुरिया ब्लॉक का छिंदराव ग्राम में सडक़ नहीं होने से ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। 
डोंगरी एवं बीच जंगल में कुल तेरह घरों की बस्ती है। यहां की जनसंख्या 75 है। ग्राम पंचायत राणा मटिया के आश्रित ग्राम छिंदराव में आंगनबाड़ी एक मितानिन एवं एक पंथ है। ग्राम में पहुंचने के लिए कोई सडक़ नहीं है। 

ग्रामीण परीक्षित मानकर ने बताया कि चुनाव के समय सभी जनप्रतिनिधि वोट मांगने जरूर आते हैं, लेकिन यहां की समस्याओं को भूल जाते हैं। ग्राम की एकमात्र पंच जैनाबाई नायक ने बताया कि मनरेगा से दो किलोमीटर कच्ची सडक़ निर्माण हेतु कई बार आवेदन दिया गया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। वन विभाग की भूमि होने के कारण बार-बार आपत्ति लग जाती है। वन विभाग से ही सडक़ निर्माण कराया जाना चाहिए। 

पंचायत ने पेयजल हेतु लगाया पंप 
ग्राम पंचायत राणा मटिया में तुमड़ीकसा व  छिंदराव आश्रित गांव है। ग्रामीणों की मांग पर हैंडपंप में विद्युत पंप लगाकर पेयजल एवं निसतारी पानी की व्यवस्था की है।

प्रभारी सरपंच गोपीराम ठाकुर ने बताया कि छिदराव में सडक़ निर्माण के लिए विधायक छनी साहू को आवेदन दिया है। ग्रामीण बेनीराम, कार्तिकराम, नरेंद्र पिस्ता, लाभाराम यादव, रजनु ठाकुर, राजकुमार यादव, ऐसकुमार, सुभाष नायक, किशनलाल तथा सरोज बाई ने बताया कि सोनबोरा बांध के नीचे से पथरा नवागांव चक दो किलोमीटर सडक़ बनाई जा सकती है। इसी तरह छिंदराव से जामनारा तथा छिंदराव से पंचायत मुख्यालय तक सडक़ निर्माण आवश्यक है। स्वास्थ्य सुविधा के लिए गर्भवती महिलाएं एवं बीमार व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाने 25 किलोमीटर का लंबा सफर तय करना पड़ता है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news