बिलासपुर

दूसरी शादी करने वाले शिक्षा अधिकारी बेदी को हटाया गया, डीईओ ऑफिस में अटैच
07-Sep-2021 7:03 PM
दूसरी शादी करने वाले शिक्षा अधिकारी बेदी  को हटाया गया, डीईओ ऑफिस में अटैच

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 7 सितंबर।
रेप का मुकदमा दर्ज होने की आशंका से घबराए बिल्हा के विकासखंड शिक्षा अधिकारी पवित्र सिंह बेदी ने बीते दिनों अपने से 20 साल छोटी लडक़ी से दूसरा विवाह किया था। आज स्कूल शिक्षा विभाग ने एक आदेश जारी कर उनको पद से हटाकर जिला कार्यालय में अटैच कर दिया है।

मालूम हो जरहागांव थाने में फुलवारी ग्राम की ज्योति कोसले (23 साल) ने शिकायत की थी कि बीते 7 साल से यानी जब वह नाबालिग थी, बेदी उसका दैहिक शोषण कर रहा है। अब वह गर्भवती है लेकिन अपने शादी के वादे से मुकर रहा है। पीडि़त युवती अनुसूचित जाति वर्ग से है। शिकायत होते ही बेदी ने थाने में पहुंच कर लिखित आश्वासन दिया कि वह 2 सितंबर तक पीडि़त लडक़ी से विवाह कर लेंगे। इसमें एक बाधा यह थी कि बेदी पहले से विवाहित है। बेदी की पत्नी सुधा पर भी युवती ने मारपीट का आरोप लगाया था।

इन सब परिस्थितियों के बीच सतनामी संगठन के लोगों ने बेदी की पत्नी सुधा कौर से संपर्क कर उससे दूसरे विवाह के लिए सहमति ली। सुधा कौर ने इस आधार पर कि उसकी संतान नहीं है विवाह के लिए रजामंदी दे दी। बेदी ने सतनामी समाज के भवन में अकेले पहुंचकर युवती ज्योति से तय तिथि 2 सितंबर को विवाह कर लिया।

इसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने जांच कर संचालनालय को पूरे घटनाक्रम की रिपोर्ट भेज दी। स्कूल शिक्षा विभाग के अवर सचिव ने आज एक आदेश जारी कर बेदी को ब्लॉक शिक्षा अधिकारी के पद से हटा दिया। उनकी जगह पर जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय बिलासपुर में पदस्थ सहायक संचालक रघुवीर सिंह राठौर को पदस्थ किया गया है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news