बीजापुर

बीजापुर पहुंचे प्रमुख सचिव ने स्वास्थ्य सुविधाओं का लिया जायजा
07-Sep-2021 8:39 PM
 बीजापुर पहुंचे प्रमुख सचिव ने स्वास्थ्य सुविधाओं का लिया जायजा

जिला अस्पताल व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भैरमगढ़ का किया निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बीजापुर, 7 सितंबर। यहां अपने एक दिवसीय प्रवास पर आये स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग छत्तीसगढ़ शासन के प्रमुख सचिव डॉ.आलोक शुक्ला ने जिला अस्पताल बीजापुर एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंन्द्र भैरमगढ़ में स्वास्थ्य सुविधाओं का निरीक्षण कर और बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान भैरमगढ़ स्वास्थ्य केंन्द्र में दैनिक ओपीडी ब्लड बैंक, एनआरसी, लेबर रूम, आपरेशन रूम, एक्स-रे आपरेशन, की जानकारी ली। ओपीडी काऊंटर की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिये, वही बारकोड सिस्टम के द्वारा मरीजों की ऑनलाईन जानकारी रखने, दवाई, स्वास्थ्य जांच इत्यादि की जानकारी रखने के निर्देश दिये।

 भैरमगढ़ स्वास्थ्य केन्द्र भवन की तारीफ करते हुऐ डाक्टरों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के  लिये उत्साहवर्धन किया स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार के लिये आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए लैब टेक्नीशियन सहित विभिन्न रिक्त पदों की भर्ती करने के निर्देश दिये। वहीं जिला अस्तपाल बीजापुर के विभिन्न विभागों का अवलोकन कर ऑक्सीजन बेड, पाईपलाईन में लिकेज को चेक करने, वेंटिलेटर की संख्या, वेंटिलेटर हेतु प्रशिक्षण कराने निर्देश दिया गया। सभी आवश्यक दवाईयों की उपलब्धता अस्पताल में हो मरीजों को बाहर से दवाई लेना न पड़े इस बात का ध्यान रखें। पर्याप्त मात्रा में दवाईयां रखने एवं सभी टेस्ट के लिये सेम्पल कलेक्शन एवं रिपोर्ट ‘‘हमर लैब’ ’  में करने के लिए कहा।

डॉ. आलोक शुक्ला ने कहा कि बेहतर से बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिये  सब मिलकर प्रयास करें। जिस तरह बीजापुर जिला अस्पताल ने विभिन्न अवार्ड जीता है, वह सराहनीय है। भविष्य में और बेहतर कार्य करने की आवश्यकता है। शत प्रतिशत संस्थागत प्रसव, एनीमिया कुपोषण की रोकथाम, मलेरिया हेतु जागरूकता सहित विभिन्न बीमारियों का बेहतर इलाज के लिये हमेशा तत्पर रहने की आवश्यकता है।

इस दौरान कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल संयुक्त संचालक स्वास्थ्य डॉ. ए.आर गोटा, संयुक्त संचालक शिक्षा  हेमंत उपाध्याय, मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ. आर के सिंग, सिविल सर्जन डॉ. अभय प्रताप सिंह तोमर, डीपीएम राजीव रंजन मिश्रा, सहित अधिकारी कर्मचारी एवं स्वास्थ्य अमला मौजूद रहा ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news