धमतरी

कोरोनाकाल में बेहतरीन शिक्षण व्यवस्था नवाचार के लिए मिला सम्मान
08-Sep-2021 5:31 PM
कोरोनाकाल में बेहतरीन शिक्षण व्यवस्था नवाचार के लिए मिला सम्मान

कुरुद, 8 सितंबर। कोरोना काल में ऑनलाइन एवं मोहल्ला क्लास के जरिए बेहतर शिक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराने वाले प्राथमिक शाला उड़ेना के प्रधान पाठक मनोज साहू को विधायक रंजना साहू ने सम्मानित किया।

 विकासखंड स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन जनपद शिक्षा स्थाई समिति व विधायक रंजना डीपेंद्र साहू द्वारा साहू समाज भवन हेरिटेज रुद्री धमतरी में किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि विधायक रंजना साहू, डीईओ रजनी नेल्सन, जनपद उपाध्यक्ष अवनेंद्र साहू, राष्ट्रपति पुरस्कृत शिक्षक दिलीप नाग के आतिथ्य में शिक्षकों को सम्मानित किया गया।

विधायक के हाथों सम्मानित हुए मोंगरा के शिक्षक मनोज साहू ने बताया कि कोरोनाकाल में ऑन लाइन पढ़ाई छोटे बच्चों के लिए मुश्किल काम था। पालकों के पास मोबाइल का अभाव, नेटवर्क की समस्या इन परिस्थितियों में शिक्षा को ब्यवस्थित करना बहुत कठिन कार्य था, इसके बावजूद हमने प्राथमिक शाला उड़ेना में गांव के पढ़े लिखे युवक-युवतियों को आमंत्रित कर बच्चों को शिक्षादान करने अ_ारह वॉलिंटियर्स तैयार कर प्रत्येक पारा मोहल्ला में शैक्षणिक व्यवस्था कराया, जिससे बच्चों में शैक्षिणिक रुचि व उनके शैक्षणिक स्तर में आया सुधार देख  पालक काफी प्रभावित हुए ।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news