कोरिया

विधायक ने किया 5 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण-भूमिपूजन
08-Sep-2021 5:39 PM
विधायक ने किया 5 करोड़ के विकास  कार्यों का लोकार्पण-भूमिपूजन

मनेन्द्रगढ़, 8 सितम्बर। आज प्रदेश में हर क्षेत्र में विकास कार्य प्रगति पर है। विकास कार्यों के लिए बकायदा योजना बनाकर प्राथमिकता के साथ उन पर कार्य हो रहे हैं। प्रदेश की प्रथम विधानसभा का दर्जा प्राप्त भरतपुर-सोनहत विधानसभा क्षेत्र भी विकास के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित कर रहा है। उक्त बातें सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष व भरतपुर-सोनहत विधायक गुलाब कमरो ने बुधवार को अपने विधानसभा क्षेत्र में 5 करोड़ रूपए के निर्माण कार्यों के भूमिपूजन एवं विकास कार्यों के लोकार्पण के दौरान कही। 

विधायक ने सर्वप्रथम ग्राम पंचायत लाई में बहुप्रतीक्षित 19 लाख 35 हजार की लागत से बनने वाली मुख्यमंत्री सुगम सडक़ योजना अंतर्गत सडक़ निर्माण कार्य का विधिवत भूमि पूजन किया वहीं ग्राम पंचायत नागपुर में 1 करोड़ 15 लाख की लागत की हायर सेकेंडरी स्कूल भवन का लोकार्पण किया। इस अवसर पर जिला पंचायत सभापति उषा सिंह करयाम, जनपद उपाध्यक्ष राजेश साहू, वरिष्ठ कांग्रेसी भगवान सिंह, लाई सरपंच सोनसाय पंडो, नागपुर सरपंच तेजकुंवारी, उप सरपंच कृष्णा राय, स्कूल स्टाफ सहित ग्रामीण जनप्रातिनिधि व आमजन उपस्थित रहे। 

इसके उपरांत विधायक कमरो सोनहत विकासखंड के ग्राम पंचायत कटगोड़ी पहुंचे और यहां 1 करोड़ 74 लाख 50 हजार की लागत से पोस्ट मैट्रिक कन्या छात्रावास भवन निर्माण एवं सोनहत में 1 करोड़ 91 लाख 51 हजार की लागत से बनने वाले पोस्ट मैट्रिक आदिवासी कन्या छात्रावास भवन निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया। 

इस अवसर पर जनपद उपाध्यक्ष गुलाब चौधरी, जनपद सदस्य कृष्णा राजवाड़े, कटगोड़ी सरपंच रामकुमार सिंह, सोनहत सरपंच पवनसाय पंडो सहित ग्रामीण जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। विकास कार्यों के लोकार्पण एवं निर्माण कार्यों के भूमि पूजन के उपरांत विधायक कमरो ने हमेशा की तरह ग्रामीणों से रूबरू होकर क्षेत्र की समस्याएं व विकास कार्यों की जानकारी ली। इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेसी नेता कृष्णा राजवाड़े, ब्लाक कांगेस अध्यक्ष सुरेश सिंह, पुष्पेंद्र राजवाड़े, राजन पांडेय, अविनाश पाठक, अनित दुबे, प्रेम सागर तिवारी एवं लवप्रताप सिंह आदि उपस्थित रहे। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news