कोरिया

सरपंच के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लगाने एसडीएम कार्यालय पहुंचे पंच
08-Sep-2021 6:10 PM
सरपंच के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लगाने एसडीएम कार्यालय पहुंचे पंच

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया), 8 सितंबर।
कोरिया जिले के बैकुंठपुर जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत आनी के 17 से 18 पंच सरपंच के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लगाने एसडीएम कार्यालय पहुंचे। उन्होंने एसडीएम से मुलाकात कर सभी के हस्ताक्षरयुक्त अविश्वास की सूचना दी।

सौंपे एक अविश्वास सूचना में बताया गया है कि ग्राम पंचायत के सरपंच द्वारा ग्राम पंचायत के विकास कार्यों की जानकारी किसी भी पंच को नहीं दी जाती है एवं बिना प्रस्ताव ग्राम पंचायत की राशि का आहरण कर लिया जाता है। उनका स्वयं का ट्रैक्टर-ट्रॉली होने के कारण पंचायत के निर्माण कार्यों में खुद का ट्रैक्टर ट्रॉली लगाया जाता है। मनरेगा के मस्टररोल और अन्य कार्यों में अनियमितताएं बरती जा रही है। फर्जी हाजिरी लगाकर राशि का आहरण किया जा रहा है। ऐसा बीते 2 वर्ष से किया जा रहा है। जब पंचायत के पंचों ने विकास कार्यों के लिए निकाली गई राशि की जानकारी मांगी तो उन्होंने किसी भी प्रकार की जानकारी नहीं दी। इस तरह से पंचायत की राशि का दुरूपयोग किया जा रहा है। पंचों के साथ दुव्र्यवहार किया जाता है, जिससे वे सभी असंतुष्ट और क्षुब्ध है। ऐसी स्थिति में सरपंच ने पंचायत का विश्वास खो दिया है। जिसके लिए सभी पंचगण सरपंच के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाना चाहते हैं। 

उन्होंने एसडीएम से मांग की है कि पंचायत हित का ध्यान रखते हुए सरपंच के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव की कार्यवाही सुनिश्चित करें। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news