कोरिया

कलेक्टर जनदर्शन में पहुंच रहे हैं जिले भर से लोग
08-Sep-2021 6:23 PM
कलेक्टर जनदर्शन में पहुंच रहे हैं जिले भर से लोग

कई समस्याओं का त्वरित कर रहे हैं कलेक्टर निराकरण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया) 8 सितंबर।
जिले में कलेक्टर श्याम धावड़े ने कलेक्टर जनदर्शन कार्यक्र्रम आते ही शुरू करवाया, जिससे जिले के विभिन्न क्षेत्रों के लोगों के द्वारा अपनी अपनी शिकायतों को प्रस्तुत कर निराकरण की मांग की जा रही है। जहां उनकी परेशानी का निदान कलेक्टर तत्काल करने की कोशिश कर रहे हैं।

मंगलवार को कलेक्टर जनदर्शन में बैकुंठपुर जनपद क्षेत्र के ग्राम सावांरावॉ निवासी महिला तुरंती पति स्व हीराराम (68) ने भी निराश्रित पेंशन स्वीकृत करने की मांग को लेकर कलेक्टर जनदर्शन में आवेदन दिया। 

दिये गये आवेदन में उसने उल्लेख किया है कि वह वृद्ध हो चुकी है और उसके पास आय का कोई भी साधन नहीं है। जिसके कारण शासन की योजना अनुसार उसके नाम का निराश्रित पेंशन स्वीकृत किया जाये। अपने शिकायत पत्र में तुरंती ने उल्लेख किया है कि उसके द्वारा निराश्रित पेंशन दिलाने कई बार सरपंच सचिव के सक्षम आवेदन प्रस्तुत किया गया लेकिन उसका आज तक पात्र होने के बावजूद निराश्रित पेंशन स्वीकृत नही किया। 

उन्होंने बताया कि सचिव सरपंच का कहना है कि उसका निराश्रित पेंशन नहीं बनेगा। जबकि पीडि़ता का कहना है कि वह वृद्ध हो गयी है और उसके पास आय का कोई भी साधन नहीं है और पात्र हैं ऐसे में उसका निराश्रित पेंशन प्रकरण बनाया जाये।

मृतक परिवार को मुआवजा  देने की मांग
मंगलवार को कलेक्टर जनदर्शन में जिले के केल्हारी तहसील अंतर्गत ग्राम पहाड़ हंसवाही निवासी कुंवर सिंह पिता जगमोहन सिंह ने आवेदन देकर बताया कि सेमरमथानी में बीते 17 नवंबर  2020 को बडका घाघी नहर निर्माण में मृतक नरेंद्र संह सर्वे करते हुए बिजली के तार से संपर्क हो जाने के कारण उसकी मृत्यु हो गयी। इस मामले में न तो पीएचई विभाग या ठेकेदार के द्वारा मृतक परिवार को किसी प्रकार का मुआवजा राशि आज दिनांक तक नही प्रदान किया गया है।

जनदर्शन में दिये आवेदन में मॉग की गयी है कि मृतक परिवार  के आश्रितों केा मुआवजा प्रदान किया जाये। आवेदन में जिला पंचायत सदस्य फूलूमती वन समिति सभापति ने भी समर्थन किया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news