गरियाबंद

हत्या का फरार आरोपी ओडि़शा से बंदी
08-Sep-2021 6:29 PM
हत्या का फरार आरोपी ओडि़शा से बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबन्द, 8 सितंबर।
बीते दिनों  बोरिद चौक में हत्या करने वाले फरार आरोपी को गरियाबंद पुलिस स्पेशल टीम द्वारा ओडि़शा के रायगढ़ जिले में घेराबंदी कर धरदबोचा। 
उक्त घटना को चार व्यक्तियों द्वारा मिलकर पहले से प्लानिंग कर  अंजाम दिया था। फरार आरोपी के ऊपर पाँच हजार रूपये का गरियाबंद पुलिस अधीक्षक द्वारा ईनाम रखा गया था। हत्या में शामिल तीन आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।

पुलिस से मिली जानकारी अनुसार  29 अगस्त को संदीप चंद्राकर निवासी सोरिदखुर्द अपने पैसे लेन देन का हिसाब करने बोरिद चौक नरहरि राजवंशी के मछली दुकान में गये थे। पैसा लेन देन का हिसाब को लेकर आरोपी नरहरि, राहुल, हरिशचंद्र, श्रीहरि चारो मिलकर संदीप चंद्राकर को अश्लील गाली गलौच करते हुये पैसे का हिसाब मांगता है, कहकर जान से मारने की नियत से बांस के लाठी एवं लोहे की पट्टी से प्राणघातक हमला कर मार मारकर हत्या कर दिया।

 आरोपीगण का कृत्य अपराध धारा 302, 294, 34 भादवि का होने से प्रार्थी संतोष कुमार सिन्हा निवासी सोरिद खुर्द के रिपोर्ट पर थाना फिंगेश्वर में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। 

प्रकरण के एक आरोपी हरि राजवंशी घटना के बाद से  फरार हो गया था। अपराध की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक गरियाबंद सुश्री पारूल माथुर द्वारा फरार आरोपी को धड़पकड़ करने स्पेशल टीम का गठन किया गया।

 पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर अति0 पुलिस अधीक्षक  सुखनंदन राठौर के द्वारा लगातार मार्गदर्शन पर गठित स्पेशल टीम को अलग-अलग जिलो में रवाना किया गया था। पुलिस की स्पेशल टीप पीछले 4-5 दिनों से बाहर थी, पुलिस फरार आरोपी को पकडऩे के लिये लोकेशन स्थान पर जाती थी, तो आरोपी अपना ठीकाना बदल-बदल कर भागते फिरते थे। 
आरोपी अपने परिजन व रिश्तेदारों के घर जाते थे, तो रिश्तेदारों द्वारा हत्या का आरोपी है, बोलकर नही रखते थे। जिससे आरोपी इधर-उधर भटक रहा था। आरोपी को स्पेशल टीम द्वारा दीगर राज्य ओडिशा के जिला रायघढ़ में घेराबंदी कर पकडऩे में सफल रहा। आरोपी को हिरासत में लेकर थाना लाकर प्रकरण में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। 

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उप निरीक्षक भूषण चंद्राकर, प्रआर0 नेमीचंद पटेल, प्रआर0 रब्बान खान, प्रआर0 अंगद राव, आरक्षक कृतेश प्रजापति, आरक्षक करम जांगडे, आरक्षक लक्ष्मीकांत साहू, आर0 दीप्तनाथ प्रधान, चूडामणी देवता, आरक्षक सुशील पाठक, रविन्द्र सिन्हा, जयप्रकाश मिश्रा, यादराम धु्रव का कार्य सराहनीय रहा।
श्रीहरि राजवंशी (40)पीपरौद कॉलोनी थाना गोबरा नवापारा रायपुर
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news