गरियाबंद

एसडीएम ने खेतों में पहुंचकर की गिरदावरी की जांच
08-Sep-2021 7:57 PM
एसडीएम ने खेतों में पहुंचकर की गिरदावरी की जांच

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

मैनपुर, 8 सितंबर। इन दिनों आदिवासी विकासखण्ड मैनपुर क्षेत्र के सभी गांवों में गिरदावरी कार्य तेज गति से किया जा रहा है।  मैनपुर एसडीएम सूरज कुमार साहू ने मैनपुर के दुरस्थ वनांचल क्षेत्र अडग़ड़ी एवं नाहनबिरी में खेतों तक पहुंचकर गिरदावरी की जांच पडताल की। एसडीएम ने मौके का मुआयना करते हुए विभागीय कर्मचारियों द्वारा तैयार किये गये गिरदावरी रिकार्ड का खेतों में खड़ी फसलों के साथ मिलान किया।

एसडीएम सूरज साहू ने गांव में खेत तक पहुंचकर जांच पड़ताल के दौरान गिरदावरी कार्य में लगे राजस्व विभाग के कर्मचारियों से कहा कि गिरदावरी बहुत महत्वपूर्ण कार्य है, इसलिए यह कार्य शत् प्रतिशत ठीक होना चाहिए। गिरदावरी के माध्यम से एकत्रित आकंडो के आधार पर किसानों को इसका लाभ मिलता है इसलिए इस कार्यक्रम में किसी भी प्रकार की कोई लापरवही न बरता जाए। इस दौरान तहसीलदार कृष्ण कुमार दीवान, नायब तहसीलदार ख्याती कंवर, पटवारी गुलशन यदु, वासुदेवकरण मोर्य, मीरा टंडन आदि उपस्थित थे।

ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ शासन राजस्व आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा गिरदावरी कार्य इन दिनों किया जा रहा है, जिसमें राजस्व विभाग, कृषि विभाग, पंचायत विभाग द्वारा संयुक्त रूप से भविष्य में खाद्यान निति, अनावरी निर्धारण, धान पंजीयन, धान खरीदी, पीएम फसल बीमा योजना सफल बनाने खेतों में जाकर गिरदावरी कार्य किया जा रहा है। सरकार के समपूर्ण नितियों से कृषक गणों को अवगत कराया जा रहा है वर्तमान में अल्प वर्षा के 80 प्रतिशत रोपा का कार्य होने की जानकारी मिली है, 30 प्रतिशत ब्यासी हुआ है दलहन,तिलहन भी प्रभावित होने की जानकारी मिली 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news