कोरिया

सफाई कर्मियों को एक वर्ष से नहीं मिला मानदेय
08-Sep-2021 10:14 PM
 सफाई कर्मियों को एक वर्ष  से नहीं मिला मानदेय

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बैकुंठपुर (कोरिया) 8 सितंबर। कोरिया जिले के आश्रम छात्रावास में कलेक्टर दर पर पदस्थ सफाई कर्मचारियों को लगभग एक वर्ष का मानदेय नहीं प्रदाय किया गया है जिसके संबंध में अधिकारियों को आवेदन भी दिया गया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इस समस्या को लेकर कर्मचारी संघ ने राज्य स्तर पर उच्च कार्यालय को ज्ञापन देकर समस्या का निराकरण की मांग की गयी थी जिसके जवाब में उक्त समस्याओं का निराकरण जिला स्तर पर ही करने के निर्देश दिये गये थे इसके बाद भी समस्या का निराकरण नही हेा पाया।

इस संबंध में शिकायत के अनुसार कोरिया जिले के आश्रम छात्रावास में कार्यरत कलेक्टर दर के सफाई कर्मियों केा कोविड 19 संक्रमण के चलते आश्रम छात्रावास बंद कर दिये गये थे इस। जिसके कारण सफाई कर्मियों  को भी काम से बाहर कर दिया गया था। शिकायत के अनुसार सफाई कर्मियों को जून 2020 से जून 2021 तक काम नही दिया गया और न ही वेतन दिया गया। पीडितों ने अपने शिकायत में बताया कि इस दौरान अन्य विभाग के कर्मचारियों को बिना काम के भी वेतन दिया गया लेकिन उन्हे नही।

शिकायत में बताया गया कि इसके पूर्व के कलेक्टर द्वारा आश्वासन दिया गया था कि आप लोगों को वेतन दिलायेंगे लेकिन आज तके उन्हे उक्त अवधि का वेतन नही दिया गया है जिस कारण कोरोना संक्रमण काल में उनके आर्थिक स्थिति बिगड़ गयी। पीडितो ने अपने बकाया अवधि का वेतन भुगतान किये जाने की मॉग की।

संचालक ने जिला स्तर पर समाधान के निर्देश दिये

आश्रम छात्रावास के सफाईकर्मियों के समस्याओं को लेकर चतुर्थ कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों के द्वारा संचालक आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग को ज्ञापन सौंपकर इस विषय की ओर ध्यान आकृष्ट कराया था जिसके जवाब में संचालक आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग के संचालक शम्मी आबिदी ने सभी जिले के सहायक आयुक्त को पत्र जारी कर अवगत कराया कि कलेक्टर दर पर सफाई कर्मचारियेां की नियुक्ति जिला स्तर पर की गयी है जिस कारण कलेक्टर आदिवासी विकास विभाग उक्त समस्या का निराकरण करने में सक्षम है और निराकरण करें। इसके बावजूद समस्या का निराकरण नही हो पाया तथा सफाई कर्मियों को अब तक उक्त अवधि का मानदेय भुगतान नही किया जा सका है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news