गरियाबंद

दल से बिछड़ा हाथी मैनपुर-नगरी मार्ग पर मचा रहा है उत्पात
08-Sep-2021 10:52 PM
दल से बिछड़ा हाथी मैनपुर-नगरी मार्ग पर मचा रहा है उत्पात

राहगीरों को अचानक जंगल से निकलकर दौड़ाया, बाइक छोड़ पेड़ पर चढक़र बचाई जान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

मैनपुर, 8 सितंबर। मैनपुर-नगरी मार्ग पर दल से बिछड़ा हाथी उत्पात मचा रहा है। अचानक सडक़ पर आ जाने से राहगीरों ने बाइक छोड़ पेड़ पर चढक़र जान बचाई।

 पिछले एक सप्ताह तक उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व के मैनपुर पेंड्रा एवं सांकरा जंगल के आसपास हाथियों का दल मंडरा रहा था, और लगातार यह दल ग्राम पेंड्रा, ठेमली, पथर्री के साथ अरसीकन्हार, रिसगांव वन परिक्षेत्र के कदूलबाहरा, उजरौन, मादागिरी में गांव में पहुचकर किसानों के धान और मक्का  फसलों को जमकर रौंदा वहीं कई ग्रामीणों के कच्चे मकानों को तोड़ भी डाला है और तो और सीतानदी अभ्यारण्य रिसगांव जंगल क्षेत्र में हाथियों के दल के लगातार गांव में पहुंचने के कारण ग्रामीणों को गांव के स्कूल में रात गुजारने मजबूर होना पड़ा।

गांव में कच्चे झोपडीनुमा मकान वाले ग्रामीण हाथियों के गांव में घुसने से काफी दहशत में थे जिसके कारण वन विभाग ने ग्रामीणों को रात में ही स्कूल भवन में शिफ्ट कर दिया तथा गांव के युवक, नौवजवान चारो तरफ मशाल जलाकर गांव में रतजगा करने मजबूर हो रहे थे। लगातार हाथियो का दल मैनपुर क्षेत्र के पेंड्रा, झरियाबाहरा के आसपास फसलों को रौदने और आतक मचाने के बाद सांकरा वन परिक्षेत्र के तरफ पहुंच गये, लेकिन इन हाथियों के दल से एक हाथी बिछड़ गया है, जो पिछले 06-07 दिनो से मैनपुर वन परिक्षेत्र के दूरस्थ वनांचल गोबरा, काटीपारा नंदी के आसपास डेरा जमाये हुए थे, यह हाथी काफी आक्रमक है और अपने दल में शामिल होने के लिए उन्हे ढूंढ रहा है बिछड़ा हुआ हाथी अचानक मैनपुर परिक्षेत्र के कोई भी गांव में शाम के वक्त दिखाई देता है।

सोमवार को रात 08 बजे के आसपास मैनपुर के तरफ आ रहे चार लोग बासीन नदी के पास मोटर सायकल को खड़े कर लघुशंका के लिए गये थे दल से बिछड़ा हाथी अचानक चिंघाडते हुए ग्रामीणों के तरफ दौडने लगा ग्रामीणों ने जान बचाने के लिए मोटर सायकल को छोड़ पुल के नजदीक पेड़ पर चढ गये, दल से बिछड़ा हाथी लगभग एक घंटे तक पुल के आसपास मंडराते रहा।

मैनपुर साप्ताहिक बाजार से धमतरी, नगरी, सिहावा क्षेत्र के व्यवसायी जब बाजार से वापस अपने ट्रक व अन्य वाहनों से लौटने लगे तो उनके द्वारा सडक़ किनारे एक हाथी को देखकर दूर में ही वाहन को खड़े कर जोर जोर से हार्न बजाने पर यह हाथी बासीन नदी के नीचे उतरकर अरसीकन्हार जंगल के तरफ बढ़ा, तब कहीं जाकर जान बचाने के लिए पेड पर चढ़े ग्रामीण उतरकर मैनपुर पहुंचे और इसकी जानकारी वन विभाग के स्थानीय कर्मचारियों को दिया।

बासीन एंव आसपास गांव के ग्रामीणों ने बताया कि इस क्षेत्र में चार दिन पहले हाथियों का दल घूम रहा था लेकिन अचानक दो दिन से एक ही हाथी नजर आ रहा है, जिससे ऐसा लग रहा है कि यह हाथी दल से बिछड गया है, और अपने दल में शामिल होने के लिए दल को ढूंढ रहा है। बहरहाल दल से बिछडे हाथी काफी आक्रमक है और इसके दहशत के चलते ग्रामीण रात को घर से बाहर नही निकल रहे हैं, वही लगातार वन विभाग द्वारा भी इस हाथी पर नजर रखे हुए है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news