सुकमा

ट्रांसफार्मर खराब, 15 दिनों से गांव में अंधेरा
08-Sep-2021 11:05 PM
 ट्रांसफार्मर खराब, 15 दिनों से गांव में अंधेरा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सुकमा, 8 सितंबर।  सुकमा जिले से 45 किमी की दूरी पर बसे इडजेपाल गाँव के ग्रामीण पिछले 15 दिनों से ब्लैक आउट में रहने को मजबूर हैं। पंद्रह दिनों पूर्व यहाँ का ट्रांसफार्मर खराब होने की वजह से इस गाँव में अंधेरा छा गया। ग्रामवासियों ने बिजली विभाग के कर्मचारियों से सम्पर्क कर अपनी समस्याओं से अवगत करवाया, परन्तु अब तक नहीं बनी है।

यहाँ के ग्रामीण देवलाल,पान्डू ,पोजा, आयता, विजय, पवन, लखमा, शत्रुधन, लक्ष्मण, रमेश, हडमा, सन्ना, आयता मरकाम, दिनेश, संतोष, कोसा आदि ने बताया कि पिछले 15 दिनों से हमारे गाँव में बिजली नहीं है। मिस्त्री आया था जिसे हम लोगों ने इस विषय में जानकारी दी। मिस्त्री ने कहा कि ट्रांसफार्मर खराब है ऑफिस में सूचना दिया हंू परन्तु आज तक बिजली नहीं बनी है। हमारे गाँव में अस्पताल भी है, जहाँ मरीज भर्ती रहते हैं, जिन्हें बोर के माध्यम से पानी दिया जाता है परन्तु बिजली नहीं होने से मरीजों को भी परेशानी हो रही है, साथ ही फ्रीज बन्द होने की वजह से दवाइयां भी खराब हो रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news