दन्तेवाड़ा

ऑक्सीजन प्लांट में मरम्मत-संधारण के लिए आईटीआई भांसी के 12 छात्रों का चयन
08-Sep-2021 11:05 PM
   ऑक्सीजन प्लांट में मरम्मत-संधारण  के लिए आईटीआई भांसी के 12 छात्रों का चयन

बचेली, 8 सितंबर। प्रधानमंत्री केयर फंड के अंतर्गत  छत्तीसगढ़  में स्थापित होने वाले  नवनिर्मित मेडिकल ऑक्सीजन जनरेशन संयंत्र की  मरम्मत और संधारण के लिए महानिदेशालय रोजगार एवं प्रशिक्षण निदेशालय, नई दिल्ली के द्वारा आईटीआई उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की त्वरित भर्ती हेतु जानकारी एकत्र की गई थी। इसी दिशा में प्रधानमंत्री केयर फंड के अंतर्गत दंतेवाड़ा जिला चिकित्सालय में भी ऑक्सीजन जनरेशन संयंत्र की स्थापना की जा रही है। जिसके लिए दंतेवाड़ा जिले से एनएमडीसी डीएवी आईटीआई भांसी के 12 छात्रों का चयन हुआ है। चयनित अभ्यर्थियों में वेल्डर ट्रेड से 4, फीटर ट्रेड से 4 तथा इलेक्ट्रीशियन ट्रेड से 4 छात्रों का चयन हुआ है। इन सभी छात्रों का चयन पूर्व सैद्धांतिक प्रशिक्षण कार्यक्रम से हो चुका है और प्रायोगिक प्रशिक्षण कार्यक्रम भी जिला अस्पताल दंतेवाड़ा में चल रहा है।

संस्था के प्राचार्य कमलेश साहू ने इस जानकारी को साझा करते हुए अत्यन्त प्रसन्नता व्यक्त की तथा संबंधित ट्रेड शिक्षकों को बधाई देते हुए सभी चयनित छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की। इससे  पूर्व भी संस्था के छात्रों का प्लेसमेंट के द्वारा विभिन्न कंपनियों में चयन  हुआ है ।  उन्होंने संस्था की ओर से एनएमडीसी एवं डीएवी प्रबंधन का भी आभार व्यक्त किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news