गरियाबंद

इंडियन रेडक्रास सोसायटी गरियाबंद के आजीवन संरक्षक सदस्य बने मनोज
09-Sep-2021 5:18 PM
इंडियन रेडक्रास सोसायटी गरियाबंद के आजीवन संरक्षक सदस्य बने मनोज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
छुरा, 9 सितंबर।
कोरोना के दौरान विषम परिस्थितियों में भी भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी के सदस्यों ने अहम भूमिका निभाते हुए मानवीय सेवा का अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया है। उनके प्रयास को सराहते हुए इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष एवं कलेक्टर नीलेश क्षीरसागर ने कोरोना वॉरियर्स को प्रमाण पत्र एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। 

इस अवसर पर कलेक्टर ने कहा कि विषम परिस्थितियों में जिस तरह से सोसायटी के सदस्यों ने सेवा कार्य किया है, वह अनुकरणीय हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना वारियर्स ने अपने दायित्व को पूरी ईमानदारी के साथ निभाए हैं, जिसके लिए वे बधाई के पात्र हैं। जिला प्रशासन की ओर से बधाई दिये। उन्होंने कहा कि सोसायटी द्वारा गरीब तबके के लोगों के इलाज के लिए मदद की व्यवस्था की जाएगी।

इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ संदीप अग्रवाल ने कहा कि अपनी जान की परवाह किए बगैर अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान दिया और कठिन समय में देश और समाज की सेवा की। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि आगे भी सोसाइटी के सदस्य अपनी उत्कृष्ट सेवाएं सेवाएं देते रहेंगे। 

स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर, स्टाफ नर्स, फार्मेसिस्ट और सफाई कर्मियों तथा संरक्षक सदस्यों को उनके योगदान के लिए प्रमाण पत्र देकर नवाजा गया। छुरा के बीएमओ डॉ एस पी प्रजापति को भी  सम्मनित किया गया।

इस अवसर पर सोसायटी के संरक्षक नथमल शर्मा ने कहा कि सोसाइटी ने जो कार्य किया गया है वह प्रशंसनीय हैं। उन्होंने छुरा में इस तरह के आयोजन के लिए कलेक्टर को निमंत्रण दिया। 

श्री शर्मा ने कहा कि और अधिक से अधिक सदस्य और संरक्षक सदस्य बनाए जाएंगे और सेवाभावी लोगों को इससे जोड़ा जाएगा। छुरा नगर के व्यवसायी मनोज पटेल ने भी इंडियन रेडक्रास सोसायटी का आजीवन सदस्यता ग्रहण की तथा कलेक्टर नीलेश क्षीरसागर को बांस से बने हुए मयूर भेंट किया। 

इस अवसर पर संरक्षक सदस्य रोमन लाल साहू, देवसिंग रात्रे, मनोज पटेल, सीएमएचओ डॉक्टर नवरत्न, सिविल सर्जन डॉक्टर जी एल टंडन, स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर और रेड क्रॉस सोसाइटी के संरक्षक सदस्य एवं स्वास्थ विभाग के कर्मचारी मौजूद थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news