रायपुर

अंबेडकर अस्पताल की क्षमता बढ़ेगी, दो हजार बिस्तर होंगे
09-Sep-2021 5:33 PM
अंबेडकर अस्पताल की क्षमता  बढ़ेगी, दो हजार बिस्तर होंगे

सिंहदेव ने निर्माण कार्यों को देखा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 9 सितंबर। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव गुरूवार को डॉ. भीमराव अंबेडकर स्मृति चिकित्सालय पहुंचे। उन्होंने नवनिर्मित विकास कार्यों का गहन अवलोकन किया। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि अस्पताल में बेड की संख्या बढ़ाकर दो हजार की जाएगी, और सात सौ बेड में ऑक्सीजन सप्लाई की व्यवस्था होगी।

सिंहदेव ने अस्पताल में नए निर्मित हुए सोनोग्राफी कक्ष, कॉन्सल्टेंशन कक्ष, गायनॉलॉजिस्ट कक्ष, डॉक्टर्स चेंजिंग रूम, आपरेशन कक्ष, डेमोंस्ट्रेशन कक्ष, रिकवरी-ऑब्जरवेशन रूम और भंडारण कक्ष समेत ऑक्सीजन व्यवस्था का गहन अवलोकन किया। वर्तमान में अभी 7 सौ बेड हैं। जिसे बढ़ाकर दो हजार करने की योजना है।

मंत्री श्री सिंहदेव ने मरीजों के लिए उपलब्ध सुविधाओं की समीक्षा करते हुए चिकित्सालय प्रबंधन से जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि चिकित्सालय में अलग-अलग विंग है तो हर विंग में अलग-अलग प्रकार की व्यवस्था रहेगी, मेटरनिटी विंग महिलाओं के उपचार के लिए, प्रसव के पहले और बाद में उसकी जांच के लिए वार्ड की व्यवस्था, इसके साथ तीन ऑपरेशन थिएटर भी निर्मित किए गए हैं।

 ऑपरेशन थिएटर के करीब डॉक्टरों की बैठने की व्यवस्था, कंसल्टेशन चेंबर, स्टोर रूम, डॉक्टरों के लिए चेंजिंग रूम बनाए गए हैं। जहां डॉक्टर चेंज और सेनेटाइज करने के उपरांत फिर काम करने में जाएं प्रयास किया गया है कि बेहतर से बेहतर सुविधाएं दे पाए और उन्होंने जिम्मेदारी ली है कि एक छत के नीचे सभी सुविधाएं उपलब्ध हो पाए, उन्होंने कहा कि संस्थागत डिलीवरी के लिए वर्तमान समय मे उपलब्ध सुविधाओं की तुलना में और भी सुविधा बढ़ाने की आवश्यकता है।

आईसीयू बिस्तरों को बढ़ाने पर विचार

ऑक्सीजन प्लांट के निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि चिकित्सालय में 30 बिस्तर प्रति वार्ड की सुविधा उपलब्ध है, जिसमें हर वार्ड-बिस्तर पाइप लाइन ऑक्सीजन की सुविधा से युक्त है। स्वास्थ्य विभाग सुविधाओं के विस्तार के साथ ही गुणवत्ता पर भी खास ध्यान दे रहा है, जब अस्पताल बना था तो परिकल्पना यह नहीं थी कि इतने ज्यादा लोग आएंगे हालांकि कालीबाड़ी में अलग विंग चलेगा यहां पर अलग चलेगा तो व्यवस्था और बढ़ानी पड़ेगी।

इसके साथ ही कंसल्टेशन से लेकर और भी व्यवस्था बढ़ानी पड़ेगी, ऊपर के मंजिल में भी आईसीयू के बिस्तरों की संख्या बढ़ाने एवं नई बिल्डिंग भी बढ़ाने का प्लान है। जिसपर आगे विभाग के द्वारा और भी कार्य किए जायेंगे, और जन-जन को शासन के द्वारा आसानी से गुणवत्तापूर्ण सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news