बालोद

आंख में रौशनी नहीं फिर भी 12 सालों से बच्चों को पढ़ा रहा शिक्षक
09-Sep-2021 8:21 PM
आंख में रौशनी नहीं फिर भी 12 सालों  से बच्चों को पढ़ा रहा शिक्षक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बालोद, 9 सितंबर।
एक कहावत है जीवन पथ जहां से शुरू होता है, वो राह दिखाने वाला ही गुरु होता है। वाकई जीवन मे गुरु का महत्व सभी से बढक़र है। ऐसा इसलिए क्योंकि बालोद जिले में एक ऐसा शिक्षक भी है,  जिसको रास्ते पर चलने के लिए सहारा तलाशना पड़ता है, लेकिन बीते 12 सालों से नौनिहालों को भविष्य गढऩे का रास्ता बता रहा है।

 कहते हैं दुनिया में गुरु का दर्जा भगवान से ऊपर होता है। इस वाकिये को साकार करके दिखाया है बालोद जिले के देवपांडुम गांव के शासकीय स्कूल में पदस्थ शिक्षक बालमुकुंद ने। बचपन से उसे दोनों आंखों से दिखाई नहीं देता है फिर भी जिंदगी से हार नहीं मानी और कुछ करने की चाह रखी। प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में दृष्टिबाधित स्कूल में पढ़ाई की और शिक्षक बना। वर्ष 2008 में उन्होंने देवपांडुम गांव के प्राथमिक स्कूल में पढऩा शुरू किया। आंख नहीं दिखता इसीलिए ब्रेललिपि वाली पुस्तक मंगाई और अब तक लगातार 12 सालों से बच्चों के भविष्य गढऩे में अपनी अहम हिस्सेदारी निभा रहे है।

 बच्चों को पढ़ाने के लिए उन्हें एक विशेष तरह के पुस्तक की आवश्यकता पड़ती है। कुछ साल पहले जो सिलेबस हुआ करता था वह अब बदल गया है। जिसके चलते उन्हें नए सिलेबल वाले पुस्तक की आवश्यकता है। जिसको लेकर लगातार 2 सालों से शिक्षा विभाग के पास पुस्तक की मांग करते आ रहे हैं। 2 साल बीत जाने के बाद भी अब तक उन्हें पुस्तक नहीं मिल पाया, लेकिन बच्चों का भविष्य जो करना है, तो पुराने पुस्तक से ही काम चलाना पड़ रहा है। शिक्षक बालमुकुंद के हौसले ने उनकी उम्मीदों को एक नई पंख तो दे दी है, तो वहीं शिक्षक की कार्यशैली को देख हर कोई उनकी प्रशंसा कर रहा है, 

जब वह अपने स्कूली जीवन में था और अपना भविष्य गढ़ रहा था, तो संसाधनों की भी कमी थी, लेकिन उनके हौसले के सामने यह कमी फीकी पड़ गई, और आज आंख में रौशनी नहीं होने के बावजूद अपने अंदाज से लोगों के लिए एक प्रेरणास्त्रोत बन चुका है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news