सूरजपुर

पीएमवाय के तहत गरीब परिवारों को पक्के मकान बनाने किस्त नहीं मिलने से हितग्राही परेशान
09-Sep-2021 8:52 PM
पीएमवाय के तहत गरीब परिवारों को पक्के मकान बनाने किस्त नहीं मिलने से हितग्राही परेशान

 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भैयाथान, 9 सितंबर।  प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीब परिवारों के पक्के मकान बनाने का लक्ष्य था लेकिन जिन परिवारों के पक्के मकान बनने थे उनको बीते कई महीनों से किस्तें नहीं मिलने से मकान अधूरा पड़ा है। सरकार के महत्वाकांक्षी योजना के भरोसे सैकड़ों परिवारों ने आशियाने बनाने के लिए हिम्मत जुटाकर अपने कच्चे घर तुड़वा दिए  लेकिन अब तक 1067 हितग्राहियों को समय पर किस्त नहीं मिलने के कारण मकान निर्माण का अधूरा पड़ा हुआ है। इस कारण वे परेशान हैं।

गरीब परिवार को सबसे ज्यादा दिक्कत बारिश के मौसम में हो रही है क्योंकि पक्के मकान की उम्मीद मे उन्होंने अपने कच्चे मकान को तोडक़र काम शुरू किया था जो अब किस्त के अभाव में अधूरे पड़े हैं यही नही अधूरे किस्त की  राशि  कब मिलेगी, इसका जवाब भी किसी के पास नहीं है। कई परिवार तो बरसात में प्लास्टिक डालके हितग्राही किस्त का इंतजार किया है और कई दिन तो कमरे से पानी भरे में ही रात गुजारी है। अब तो कुछ दिनों बाद सर्दी का मौसम भी शुरू हो जाएगा ऐेसे में कुछ परिवार बिना छत के खुले आसमान में सर्द रातें काटने को मजबूर होना पड़ेगा। हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत प्रथम किस्त की राशि मिली लेकिन द्वितीय किस्त की राशि नहीं मिली।कुछ हितग्राहियों को द्वितीय किस्त की राशि मिली तो तृतीय किस्त की राशि नहीं मिली जिससे मकान में छत नहीं डाल पाए और किस्त के इंतजार में कई महीने बीत गए लेकिन अभी तक वो राशि हितग्राहियों को नहीं मिली।
 
विकासखंड भैयाथान अंतर्गत द्वितीय किस्त के लिए 77 हितग्राही,तृतीय किस्त के लिए 200 हितग्राही और चतुर्थ किस्त के लिए 790 हितग्राहियों की किस्त की राशि लगभग एक साल से लंबित है।

मोर पैसा दिला दा दाऊ, ढेरे मुसीबत में फंसे हों
करौंदामुड़ा निवासी मानकुंवर कहती हैं कि मुझे किस्त दिला दीजिए। मेरा कोई नही है, और ना ही मेरे पास कुछ है कि छत डलवा सकूं। मैं तो प्लास्टिक ढककर गुजर बसर कर रही हूं पानी बरसने पर कमरे में पानी भर जाता है तब पानी फेंककर सोते हैं।
बड़सरा निवासी अरविंद साहू बताते है कि शुरू में तो जल्दी जल्दी खाते में किस्त की राशि आई लेकिन अंतिम किस्त की राशि लगभग साल भर से नहीं आई है जिससे प्लास्टर का कार्य अधूरा पड़ा है।

 सरपंच ग्रामपंचायत करकोटी राजेश सोनपाकर ने बताया कि मेरे ग्राम पंचायत के भी प्रधानमंत्री आवास के हितग्राहियों के खाते में बीते कई महीनों से उनके खाते में राशि नहीं आया है जिससे आवास अधूरे पड़े हैं।

हमारी तरफ से सभी हितग्राहियों के आगामी किस्त हेतु एफटीओ बना दिया गया है जैसे ही राशि ऊपर से आएगी सभी के खाते में डाल दी जाएगी। राशि कब आएगी कह पाना मुश्किल है। वैसे यह समस्या एक जिले की नही अपितु पूरे प्रदेश की है। हितग्राहियों के खाते में जनवरी में राशि आई थी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news