सूरजपुर

11 मंडल अध्यक्षों सहित जिला कार्यकारिणी की घोषणा
09-Sep-2021 8:54 PM
11 मंडल अध्यक्षों सहित जिला कार्यकारिणी की घोषणा

 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रामानुजगंज,9 सितंबर।प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना जागरूकता अभियान प्रदेश संगठन महामंत्री एवं प्रदेश अध्यक्ष के द्वारा संगठन के जिला अध्यक्ष राजेश यादव के अनुशंसा पर संगठन के 7 मोर्चा एवं 11 मंडल अध्यक्षों सहित जिला कार्यकारिणी की घोषणा हुई थी सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों का आज अभिनंदन समारोह राजेश यादव के कार्यालय आयोजित किया गया। जहां सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों ने केंद्र सरकार कि सभी जन कल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने का संकल्प भी लिया।

इस अवसर पर प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना जागरूकता अभियान के जिला अध्यक्ष राजेश यादव ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि हम सभी के ऊपर महत्वपूर्ण जिम्मेवारी सौंपी गई है जिसे हमें पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ निर्वहन करना है। केंद्र के नरेंद्र मोदी सरकार के द्वारा अपने कार्यकाल के दौरान कई जनकल्याणकारी योजनाएं प्रारंभ की है जिससे समाज के सबसे निचले स्तर का जीवन स्तर सुधर रहा है हम सबका दायित्व बनता है कि केंद्र सरकार की सभी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना है एवं लोगों को जागरूक करना है ताकि योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों को मिले।

श्री यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश का सर्वांगीण विकास हो रहा है कश्मीर से कन्याकुमारी तक देश की तस्वीर बदल रही है। आज देश तेजी से सशक्त एवं मजबूत बन रहा है तो उसका एक मात्र कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सशक्त नेतृत्व एवं केंद्र सरकार के द्वारा चलाई जा रही है विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाएं एवं मजबूती से लिए जा रहे निर्णय।

इस दौरान पूर्व जनपद उपाध्यक्ष संजय गुप्ता प्रतिभा सिंह योगेंद्र यादव अश्वनी गुप्ता संजीत गुप्ता चुन्नू दयाल विश्वास अमृतराय आशीष गुप्ता सत्यम तिवारी अमित पोद्दार राजीव हालदार कृष्णा मंडल प्रकाश विश्वास सरपंच अमावस सिंह फैजुद्दीन अंसारी लालजी यादव प्रदीप रवि गिरजानंद यादव विजय तिवारी सुदीप विश्वास सहित प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना जागरूकता अभियान के 11 मंडल के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news