गरियाबंद

शिक्षक को चाकू मारने वाला आरोपी गिरफ्तार
10-Sep-2021 5:21 PM
शिक्षक को चाकू मारने वाला आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

छुरा, 10 सितंबर। गरियाबंद जिले के राजिम से कौंदकेरा मार्ग पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा शिक्षक पर जुलाई माह में पीछे से पीठ पर वार कर फरार हो गया था। बीच सडक़ पर दिनदहाड़े हुई इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी। चाकू के वार से खून से लथपथ शिक्षक सडक़ पर तड़प रहा था, जिसे सडक़ से गुजरने वाले राहगीरों ने उठाकर राजिम नयापारा अस्पताल पहुंचाया था।

इस चाकूबाजी की घटना रिपोर्ट 2 अगस्त को प्रार्थी द्रोणकुमार साहू पिता हेमुराम साहू (27) निवासी ग्राम भेण्ड्री थाना पाण्डुका जिला गरियाबंद थाना छुरा आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि इनके पिताजी हेमुराम साहू को मड़ेली स्कूल आते समय जुनवानी के पास मोबाइल फोन से बात करने दौरान अज्ञात आरोपी द्वारा शिक्षक हेमुराम साहू को चाकू से प्राणघातक हमला कर फरार हो गया था।

प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना छुरा में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध हत्या के प्रयास का मामला पंजीबद्ध किया गया था कि जिला गरियाबंद के कप्तान पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर के मार्गदर्शन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर, संतोष महतो के दिशा निर्देशन तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गरियाबंद संजय धु्रव के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी छुरा निरीक्षक संजय पुंढीर द्वारा अज्ञात आरोपी की पतासाजी की जा रही थी, जिसे 9 सितंबर को आरोपी चुडामणी यादव (27)निवासी छुई थाना फिंगेश्वर को घेराबंदी कर हिरासत में लिया गया जिसकी पीडित शिक्षक से शिनाख्त कराई गई जिसने आरोपी की पहचान की गई।

आरोपी द्वारा पूछताछ में शराब के नशे में शिक्षक को मोबाईल फोन पर बात करते देख क्रोधित होकर हत्या करने की नियत से चाकू से प्राणघातक हमला करना स्वीकार किया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। उपरोक्त कार्रवाई में थाना छुरा के निरीक्षक संजय पुंढीर, सउनि. श्रवण विश्वकर्मा, आरक्षक पुष्पेन्द्र साहू, रविशंकर नेताम, जोहन आदित्य, दयानंद गौर की सराहनीय भूमिका रही।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news