रायपुर

श्रीगणेश चतुर्थी पर डॉ. महंत ने प्रदेशवासियों को दी बधाई शुभकामनाएं
10-Sep-2021 5:42 PM
श्रीगणेश चतुर्थी पर डॉ. महंत ने प्रदेशवासियों को दी बधाई शुभकामनाएं

रायपुर, 10 सितंबर। गजाननाय विद्महे, वक्रतुण्डाय धीमहि, तन्नो दंती प्रचोदयात्। भाद्रपद मास की शुक्ल पक्ष चतुर्थी को गणेश चतुर्थी पर्व पर छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने प्रदेशवासियों को सुख-शांति और समृद्धि के लिये बधाई शुभकामनाएं दी है ।

डॉ. चरणदास महंत ने कहा कि, प्रथम पूज्यनीय श्रीगणेश चतुर्थी का पर्व भगवान गणेश जी के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है। भगवान गणेश जी को बुद्धि, विवेक, धन-धान्य, रिद्धि-सिद्धि के कारक है, सच्चे मन और विधि पूर्वक भगवान श्री गणेश की पूजा करने से जीवन में सुख शांति और समृद्धि आती है।

कोई भी शुभ कार्य बिना गणेश जी के पूरा नहीं हो सकता। इसीलिए सर्वप्रथम भगवान गणेश की पूजा और स्तुति की जाती है।

डॉ महंत ने कहा कि, गणेश चतुर्थी राष्ट्रीय एकता और सांस्कृतिक संकल्प को स्मरण करने का पुण्य दिवस है। गणेशोत्सव के दौरान कोरोना के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए इससे बचाव एवं सावधानी रखने एवं शासन की गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन करने की प्रदेशवासियों से अपील की है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news