दन्तेवाड़ा

एनएमडीसी किरंदुल के ईडी को मिला लीडिंग डायरेक्टर 2021 का अवार्ड
10-Sep-2021 5:52 PM
 एनएमडीसी किरंदुल के ईडी को मिला लीडिंग डायरेक्टर 2021 का अवार्ड

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बचेली /किरंदुल, 10 सितंबर। एनएमडीसी किंरदुल परियोजना के अधिशासी निदेशक आर. गोविंदराजन को ग्रीन टेक फांउडेशन के द्वारा लीडिंग डायरेक्टर वर्ष 2021 का अवार्ड प्रदान किया गया। गौरतलब है कि श्रीनगर में ग्रीनटेक फाउंडेशन के तत्वाधान में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में जम्मूकश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूख अब्दुला, पुर्व वन मंत्री मियंा जनाब अल्ताफ अहमद, इंस्पेक्टर ऑफ जनरल पुलिस कश्मीर विजय कुमार के करकमलो से अधिशासी निदेशक को यह अवार्ड से नवाजा गया। ध्यातव्य है कि गोंिवदराजन के नेतृत्व में किंरदुल परियेाजना ने कोविड महामारी के बीच प्रशासन की सभी गाइडलाइनो का पालन करते हुए लौह अयस्क का उत्पादन व प्रेषण में रिकार्ड बनाया एवं देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करने में महती भूमिका निभाई।

प्रियोजना की इस उपलब्धि पर श्रमिक संघ मेटल माईन्स वर्कर्स इंटक ने ईडी से मुलाकात कर उन्हे बधाई दी। इंटक यूनियन के एके सिंह, पीएल साहु एवं संयुक्त खदान मजदूर संघ के राजेश संधु, जी वंकेट ने कहा कि परियेाजना प्रमुख को लीडिग डायरेक्टर के अवार्ड से नवाजे जाने पर शुभकामनाए दी और कहा कि किरंदुल परियोजना के सभी अधिकारी कर्मचारियो के लिए यह गर्व का क्षण है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news