कोण्डागांव

परिवारिक कलह को तंत्र विद्या से दूर करने के नाम पर ठगी
10-Sep-2021 10:36 PM
 परिवारिक कलह को तंत्र विद्या से दूर करने के नाम पर ठगी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

केशकाल, 10 सितंबर।  केशकाल थाना क्षेत्र अंतर्गत सुभाष चौक में तेलंगाना निवासी दम्पत्ति द्वारा तंत्र विद्या व पूजा पाठ कर पारिवारिक समस्याओं को दूर करने के नाम पर घर घर जाकर लोगों से पैसों व गहनों की ठगी करने की शिकायत थाने में दर्ज हुई थी। पुलिस ने मामले में अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों की पतासाजी में जुट गई थी। फलस्वरूप गुरुवार दिनांक 9 सितम्बर को केशकाल पुलिस ने दोनों ही आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार किया गया। उनके कब्जे से विभिन्न प्रकार के सोने के गहने, कपड़े आदि बरामद कर दोनों आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

केशकाल थाना में आयोजित प्रेसवार्ता में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि सुभाष चौक निवासी प्रार्थिया ज्योति ध्रुव उम्र 40 वर्ष द्वारा दिनांक 8 सितम्बर को थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि बाबा गीट्टा बाबू एवं उसकी पत्नी गीथा एलम्मा ने 5  एवं 6 सितम्बर को हमारे मोहल्ले में आकर मोहल्ले की महिलाओं को उनके घर की पारिवारिक समस्या बताकर झाड़ फुक पूजा पाठ तंत्र-मंत्र से सभी प्रकार के समस्या का समाधान के नाम से उससे एवं मोहल्ले की अन्य महिलाओं ईन्दु कुंजाम, कुमारीबाई, ज्योत्सना ध्रुव से पुजा पाठ के लिये सोने के गहने एवं नगदी रकम जुमला 90,500 रूपये लेकर छल कर ठगी की गई है। प्रार्थिया की रिपोर्ट के आधार पर थाना केशकाल में अपराध कमांक 83/2021 धारा 420, 34 भा.द.वि. पजीबंद्ध कर विवेचना में लिया गया।

 पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशानुसार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस केशकाल भुपत सिंह धनेश्री के मार्गदर्शन में थाना केशकाल से तत्काल टीम गठित कर आरोपियों की पता साजी की गयी जो बोरगांव ढाबा के पीछे होना पता चलने से तत्परता से पकडक़र आरोपियों से पूछताछ कर मेमोरण्डम कथन लेकर पारिवारिक समस्या दुर करने के नाम से लिये गये सोने के गहने एवं नगदी रकम जुमला कीमती 90500 रूपये को जप्त किया गया है। आरोपी गिट्टा बाबू उम्र 40 वर्ष तथा गीथा एलम्मा उम्र 35 वर्ष निवासी जिला वारगंल तेलगाना के विरूद्ध  अपराध दर्ज कर  गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news