कांकेर

ड्राइवर से नकद व मोबाइल लूट करने वाले दोनों आरोपी गिरफ्तार
10-Sep-2021 10:39 PM
ड्राइवर से नकद व मोबाइल लूट करने वाले दोनों आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

 कांकेर, 10 सितंबर। कांकेर पुलिस ने आज10 सितंबर को ट्रक ड्राइवर से 4800 रुपया नकदी एवं मोबाईल फोन की लूट की घटना करने वाले दो आरोपी को गिरफ़्तार कर महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त किया है।

 ट्रक ड्राइवर से 4800 रुपया नकदी एवं मोबाईल फोन की लूट की घटना करने वाले दो आरोपी को गिरफ़्तार कर महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त किया है। मामले का विवरण इस प्रकार है कि ट्रक चालक विकास यादव पिता कैलाश यादव उम्र 22 वर्ष निवासी परपा नाका जगदलपुर  ट्रक  क्रमांक डब्लू बी 23 सी 8437 लेकर समान खाली करने मुजफ्फरपुर बिहार जा रहा था।  आज 10 सितंबर को प्रात: 8.00 बजे  ग्राम आतुरगांव होते हुए जा रहा था तभी स्कार्पियो वाहन में सवार  02 व्यक्ति ट्रक को ओवरटेकिंग करते हुए ट्रक के सामने स्कोर्पियो वाहन खड़ा कर दिए। वे ट्रक ड्राइवर एवं हेल्पर से मारपीट कर 4800 रुपया नकदी एवं 10000 रुपये का वीवो मोबाइल लूट कर फरार हो गये थे। ट्रक चालक ने मौके पर से ही राहगीरों की सहायता से थाना कांकेर में घटना की सूचना देकर स्कॉर्पियो वाहन एवं आरोपियों का हुलिया बताया था।

ट्रक चालक की रिपोर्ट पर पुलिस अधीक्षक कांकेर शलभ कुमार सिन्हा के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  गोरखनाथ बघेल एवं  अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कांकेर श्रीमती चित्रा वर्मा  के पर्यवेक्षण में थाना कांकेर पुलिस ने अपराध क्रमांक 229/21 धारा 392 ,394 34 भादवि पंजीबद्ध किया गया तथा वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना कांकेर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए नाकाबंदी की कार्यवाही कराई गई। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के भागने के संभावित मार्ग पर पीछा किया गया सीमावर्ती थाना केशकाल की सहायता से आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। आरोपी प्रिंस शर्मा पिता राम गोपाल शर्मा उम्र 32 वर्ष निवासी बीजापुर एवं आरोपी विशाल साहू पिता शिव कुमार साहू उम्र 22 वर्ष निवासी बीजापुर से पूछताछ किया गया। दोनों आरोपियों ने अपराध करना स्वीकार किया आरोपी प्रिंस ने अपने पहने हुए जूते के अंदर लूटा गया रकम  नगदी  एवं मोबाइल छुपा कर रखा था। जिसे पुलिस ने तलाशी कर बरामद किया। आरोपियों के कब्जे से लूट की घटना में प्रयुक्त स्कॉर्पियो भी जप्त किया गया है। घटना में शामिल आरोपी प्रिंस शर्मा अपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है उसके विरुद्ध थाना बीजापुर में भी चोरी एवं अन्य संपत्ति संबंधी अपराधिक मामले दर्ज हैं दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्याययिक रिमांड पर जेल भेजा गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news