रायपुर

झारखण्ड के राज्यपाल रमेश बैस का आश्रय-लायन्स वृद्धाश्रम में सम्मान
11-Sep-2021 6:19 PM
 झारखण्ड के राज्यपाल रमेश बैस का आश्रय-लायन्स वृद्धाश्रम में सम्मान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 11 सितंबर। श्याम नगर स्थित आश्रम-लायन्स वृद्धाश्रम में झारखण्ड प्रदेश के राज्यपाल रमेश बैस के आगमन पर शॉल, श्रीफल, पुष्प गुच्छ, और प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया। इस अवसर पर राज्यपाल ने इस वृद्धाश्रम में निवासरत बुजुर्ग पुरूषों को शॉल, और महिलाओं को साडिय़ां उपहार स्वरूप भेंट की।

मुख्य अतिथि की आसंदी से राज्यपाल रमेश बैस ने कहा कि पाश्चात्य संस्कृति की तुलना में भारतीय परिवेश में बुजुर्गों को संयुक्त परिवारों में उचित सम्मान व आदर मिलता है। फिर भी कुछ बेसहारा बेघर वरिष्ठ नागरिकों के लिए वृद्धाश्रमों की आवश्यकता होती है। उन्होंने लायन्स क्लब रायपुर द्वारा संचालित वृद्धाश्रम-आश्रय की प्रशंसा करते हुए कहा कि वे यहां अक्सर आते रहते हैं।

लायन्स क्लब के अध्यक्ष, और वृद्धाश्रम के संस्थापक चेयरमैन लायन डॉ. अरविन्द नेरल ने अपने स्वागत उद्बोधन में आश्रम की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि और वर्तमान विकास का जिक्र करते हुए कहा कि विगत 21 वर्षों से संचालित इस वृद्धाश्रम का फलसफा है शहर भर के बुजुर्गों से मोहब्बत करना, हमने सीखा है यूं ही इबादत करना।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news