रायपुर

धर्मांतरण के खिलाफ तेज बारिश में भाजपा का पैदल मार्च
11-Sep-2021 6:20 PM
 धर्मांतरण के खिलाफ तेज बारिश में भाजपा का पैदल मार्च

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 11 सितंबर। धर्मांतरण के खिलाफ प्रदेश भाजपा के नेताओं ने भींगते पैदल मार्च निकाला। शनिवार को दोपहर बाद पैदल मार्च आजाद चौक से निकली, और राजभवन में खत्म हुई। इस मौके पर भाजपा नेताओं ने राज्यपाल को ज्ञापन सौंपकर धर्मांतरण रोकने के लिए सरकार को दिशा निर्देश देने का आग्रह किया।

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुदेव साय की अगुवाई में सभी विधायक आजाद चौक में इकट्ठे हुए, और इसके बाद पैदल राजभवन के लिए रवाना हुए। इस दौरान तेज बारिश भी हुई। बारिश की वजह से पार्टी नेता भींग गए। कुछ नेताओं के लिए कार्यकर्ताओं ने छाते की व्यवस्था की थी, लेकिन बारिश इतनी तेज थी कि सभी भींग गए।

इसके बाद राज्यपाल सुश्री अनुसुइया उइके को ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें धर्मांतरण पर रोक लगाने के लिए सरकार को निर्देश देने का आग्रह किया गया। इस मौके पर पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह, बृजमोहन अग्रवाल, अजय चंद्राकर, रामविचार नेताम, सरोज पाण्डेय, चंद्रशेखर साहू, सुनील सोनी सहित अन्य नेता मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news