बलौदा बाजार

गिधौरी सरसीवां मुख्य सडक़ मार्ग जर्जर
11-Sep-2021 6:22 PM
गिधौरी सरसीवां मुख्य सडक़ मार्ग जर्जर

गड्ढों के आगोश में राहगीर हो रहे शिकार 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कसडोल, 11 सितंबर।
बलौदाबाजार जिला के कसडोल अनुविभाग अंतर्गत गिधौरी से घटमडवा, कुम्हारी, खपरीडीह तथा बिलाईगढ़ अनुविभाग दोनो सीमा से लगे हुए टुण्डरी, छिर्रा, पवनी मोड, दुम्हानी मोड जमगहन भटगांव मुख्य मार्गों की सडक इन दोनों बहुत खराब होकर उखड़ गया है। इसलिए गिधौरी से भटगांव मार्ग पर बड़े-बड़े गड्ढे हो जाने के कारण इस मार्ग पर चलने वाले राहगीरों को रोजाना किसी न किसी हादसे का शिकार हो रहे है। रोड पर जगह-जगह गड्ढे हो जाने से सडक़ पोखर मे तब्दील हो गया है। इसके बाद भी पीडब्ल्यूडी विभाग कुम्भकरण के नींद मे सोये नजर आ रहे है।

इस सडक़ मार्ग की जर्जर स्थिति को देखकर अधिकारी कर्मचारी आज भी अन्जान बने हुए है। यह मार्ग गिधौरी से भटगांव सारंगढ़ होते हुए ओडिशा राज्य से भी जूड़े हुऐ है, लेकिन सडक़ पर जगह-जगह पर जान लेवा गड्ढे होने से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ठेकेदार और लोक निर्माण विभाग की लापरवाही के खामयाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है। इस मार्ग पर कभी खाना पुर्ती के लिए विभाग द्वारा मलहम पट्टी लगाया जाता है, जो दो चार दिनों में उखडऩा शुरू हो जाता है।

जिससे गढ्ढे ज्यो का त्यों बना रहता है और हादसे को न्योता देता है और अभी वर्तमान में बरसात के समय में जगह-जगह पर गड्ढे में पानी भर गया है, जिससे आने जाने लोगों को छीटाकशी का शिकार होना पड़ रहा है। वर्तमान में गिधौरी, कुम्हारी खपरीडीह, टुण्डरी, में भयंकर गड्ढे हो गया है, जिसे आस पास के ग्रामीणों ने सडक़ पर बने गड्ढे को तत्काल रिपेयरिंग कर मरम्मत करने की मांग दिलीप पटेल, ईशवर प्रधान, प्यारे पटेल, खगेश वैष्णव गंगा प्रधान, अंजोर सिंह सागर आदि लोगों ने किया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news