बलौदा बाजार

जनपद सदस्य ललिता यदु ने वृक्षारोपण पर दी बधाई
11-Sep-2021 6:24 PM
जनपद सदस्य ललिता यदु ने वृक्षारोपण पर दी बधाई

पिछड़ा वर्ग महामंत्री नें महिला समूह का किया प्रशंसा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कसडोल, 11 सितंबर।
विकासखण्ड बलौदाबाजार विधानसभा कसदोल के ग्राम तुरमा में बड़े पैमाने पर हुई वृक्षारोपण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि की आसन्दी से इस उत्कृष्ट कार्यक्रम पर महिला समूह और ग्रामीणों को बधाई दिया है। वही प्रदेश कांग्रेस पिछड़ा वर्ग के महामंत्री के.के वर्मा ने वृक्षारोपण की सुरक्षा एवं संरक्षण की मुक्त कंठ से प्रशंशा किया है। मानव जीवन अगर मिला है, तो अपने पूरे जीवन काल में कम से कम एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए। आज हम सब को एक संकल्प जरूर लेना होगा कि हम हर हाल में एक पेड़ अवश्य लगाएंगे।

उक्त विचार व्यक्त कर समस्त ग्रामवासियों को पर्यावरण को बचाने की आह्वान मुख्य अतिथि ललिता यदु जनपद सदस्य ने ग्राम तुरमा में महिला मंडल द्वारा आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में की। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रदेश कांग्रेस पिछड़ा वर्ग विभाग की नव नियुक्त प्रदेश महामंत्री के के वर्मा ने कहा कि महिला मंडल की बहनों ने वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित कर एक सराहनीय कार्य किया है जो कि ग्राम तुरमा की समस्त बहनों के साथ-साथ समस्त ग्राम वासी बधाई के पात्र हैं।

श्री वर्मा ने कहा कि पेड़ तो प्राय: सभी लगाते है लेकिन पेड़ लगाकर भूल जाते हैं लेकिन यहां की बहनें एवम ग्राम वासी इन सभी पेड़ों की सुरक्षा एवं बचाने का संकल्प लेकर यह साबित कर दिखाया कि महिलाएं चाहे तो कठिन से कठिन काम को भी सरल एवं सहज बनाया जा सकता है। ग्राम पंचायत सरपंच  श्री लक्ष्मीनारायण बंजारे ने सभी को पेड़ लगाने के लिए प्रेरित किया।कार्यक्रम में सरपंच के अलावा उपसरपंच मिठ्ठू पाल, रूखमणी वर्मा, प्रेमलता दुबे, तीजन निषाद, रामहीन निषाद, कुमारी यदु, फुलवा निषाद, बसंत यादव, केजापाल, बजरहीन पाल, मीना यादव, निर्मला यदु, तिरीन निषाद, फगनी धु्रव, शीला पाल, पार्वती धु्रव, मीना तिवारी, जानकी यदु एवं भारी संख्या में ग्राम वासी उपस्थित थे।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news