धमतरी

नगर व्यवस्था समिति ने किया शिक्षक दिवस का आयोजन
11-Sep-2021 6:50 PM
नगर व्यवस्था समिति ने किया शिक्षक दिवस का आयोजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 11 सितंबर। 
नगर व्यवस्था समिति नगरी द्वारा 5 सितंबर को शिक्षक दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सेवानिवृत्त शिक्षकों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रामदास साहू एवं अध्यक्षता आर. एल. देव ने किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में ए.एल.बनपेला, आर.आर.कंचन, आर.के.सोम, आर.पी.तिवारी एवं के.एस.श्रीमाली उपस्थित थे। नगर व्यवस्था समिति द्वारा शाल, डायरी एवं श्रीफल भेंट कर सेवा निवृत्त शिक्षकों का सम्मान किया गया। अतिथियों तथा बृजलाल सार्वा ने सर्वपल्ली डॉक्टर राधाकृष्णन के जन्मदिवस 5 सितंबर के अवसर पर मनाये जाने वाले शिक्षक दिवस पर अपने उद्बोधन में कहा कि सर्वपल्ली डॉक्टर राधाकृष्णन एक विद्वान शिक्षक थे। उन्होंने अपने जीवन के चालीस साल एक शिक्षक के रूप में भारत के भविष्य को बेहतर बनाने में लगाए।शिक्षक के रूप में उनके योगदान और बहुमूल्य कार्यों को सदैव याद किया जायेगा। 

इस अवसर पर सेवानिवृत्त शिक्षक एस.एल. मोहन, गोविंद सिंह ठाकुर ,गजानंद साहू ,खिंजनलाल साहू, शिवरतनलाल धु्रव, योगेंद्र गौर,रमेश कुमार सार्वा, गौतम चंद साहू, परसादी राम चंद्रवंशी, डोमार सिंह सोम, कुंती ठाकुर ,अलका गजपाल ,लक्ष्मण सिंह गजपाल, आदि उपस्थित थे। अतिथियों ने कार्यक्रम के आयोजन के लिए नगर व्यवस्था समिति नगरी की भूरी भूरी प्रशंसा की।

नगर व्यवस्था समिति अध्यक्ष ललित प्रसाद शर्मा,सचिव ज्वाला प्रसाद साहू, सहसचिव नोहरू साहू, हेमलाल सेन, उत्तम गौर, झाड़ू राम यादव, अशोक पटेल, देवी चंद ढेलडिय़ा, कार्तिक पटेल ने मूर्त रूप दिया था। कार्यक्रम का संचालन प्रदीप जैन तथा आभार प्रदर्शन ज्वाला प्रसाद साहू ने किया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news