जशपुर

अंग्रेजी स्कूलों में भर्ती पर रोक, जांच के आदेश
11-Sep-2021 9:55 PM
 अंग्रेजी स्कूलों में भर्ती पर रोक, जांच के आदेश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

पत्थलगांव, 11 सितंबर। पत्थलगांव जशपुर जिले के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों हेतु संविदा भर्ती में अनियमितता के संबंध में पूरी भर्ती प्रकिया को रोक लगाने एवं मुख्यमंत्री से जांच के लिए जानकारी देने पश्चात संसदीय सचिव यूडीमिंज ने कहा कि जशपुर जिले के युवाओं के साथ हो रही अनियमितता एवं जिले के शिक्षा विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों के द्वारा किये जा रहे अव्यवहारिक व्यवहार पे टिप्पणी करते हुए कहा कि जशपुर जिले के युवाओं के साथ किसी तरह के भेदभाव एवं अव्यवहारिक रवैय्ये को स्वीकारा नहीं जाएगा।

 उच्च अधिकारी हो या कर्मचारी वे अपने कर्तव्य और जिम्मेदारी को समझते हुए कार्य करें न कि जो मनमानी पुर्ण रवैए से जो मन मे आये वे कर जिले के युवाओं को अकेला समझने की कोशिश न करे हम और हमारी पार्टी जशपुर जिले के बेरोजगार युवाओ के साथ हमेशा खड़ी है। और खड़े रहेंगे उन युवाओं के हितों की अनदेखी करने किसी भी कीमत में नहीं दिया जाएगा। चाहे वो कोई भी किसी भी विभाग के अधिकारी हो या कितने भी शीर्ष पद पर हो अपनी जिम्मेदारी को पूर्ण रूप से समझते हुए कार्य करते हुए आम जन के हित मे कार्य करें साथ ही व्यवहारिक बने न कि अव्यवहारिक मनमानी रवैये से लोगों को हलाकान करें अब तक मुझे ज्ञात हुआ है।

लोक शिक्षण संचालनालय रायपुर से जशपुर जिले में स्वामी आत्मानन्द उत्कृष्ट अंग्रेजी स्कूल की भर्ती प्रकिया में रोक लगाते हुए जांच के आदेश दिए गए है। जिससे जशपुर शिक्षा विभाग के द्वारा की जा रही भर्ती प्रकिया की अनियमित्ता सबके सामने जल्द आ पाएगी। और जिले के युवाओं को न्याय मिल पायेगा। हमेशा हमारी ये कोशिश होगी कि हम आम जनों के हितों के साथ  खड़े रहे कोइ भी विभाग उनके  साथ खिलवाड़ न कर पाए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news